Madhopur News: जीरो टॉलरेंस नीति से भ्रष्टाचार पर प्रहार, सीएम रोजगार उत्सव में बोले मंत्री गौतम कुमार दक
सवाई माधोपुर के रामसिंहपुरा में आयोजित 'मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव' और 'स्वच्छता ही सेवा' के तहत जिला स्तरीय समारोह में मंत्री गौतम कुमार दक ने नवनियुक्त युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे।
सवाई माधोपुर के रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय में आयोजित 'मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव' और 'स्वच्छता ही सेवा' जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के तहत विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास का जिला स्तरीय समारोह सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक ने भाग लिया और लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास स्वीकृति पत्र वितरित किए। साथ ही, उत्सव के दौरान युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए।
ये भी पढ़े -
आठ हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र मिले
इस अवसर पर मंत्री गौतम कुमार दक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि यह सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग आठ हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, जो सरकार की रोजगार देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति के कारण आज लोग सीधे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं और भ्रष्टाचार पर कड़ा नियंत्रण लगाया गया है।
सरकार हर वर्ग के लिए कर रही काम
मंत्री गौतम कुमार दक ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही है। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं और सफाई कर्मचारियों के हितों की बात करते हुए कहा कि उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने राजस्थान के विकास की भी चर्चा की और कहा कि राज्य में नई ऊंचाइयों पर तरक्की के कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं।
कई विकास योजनाओं का हुआ वर्चुअल शिलान्यास
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा कई विकास योजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास और उद्घाटन किया गया, जिससे राज्य के विभिन्न हिस्सों में बुनियादी ढांचे और सुविधाओं का विस्तार होगा। समारोह में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित, और अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।