SUPER EXCLUSIVE: मतदान से पहले ‘गज्जू बन्ना’ का धमाकेदार इंटरव्यू, गजेंद्र सिंह शेखावत की तरकश से निकले कौन से तीर ?
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भारत रफ्तार के संवाददाता जितेश जेठानंदनी ने खास चर्चा की है. बिजी शेड्यूल के बावजूद भी गजेंद्र सिंह शेखावत ने जितेश जेठानंदानी से बीकानेर बॉर्डर पर मुलाकात की.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भारत रफ्तार के संवाददाता जितेश जेठानंदनी ने खास चर्चा की है. बिजी शेड्यूल के बावजूद भी गजेंद्र सिंह शेखावत ने जितेश जेठानंदानी से बीकानेर बॉर्डर पर मुलाकात की.
गजेंद्र जी से मुलाकात हुई तो लंबी बात भी हुई. जितेश जेठानंदानी ने गजेंद्र सिंह से चुनाव से जुड़े कई सवाल पूछे हैं. राजस्थान के मुद्दे पर बात की है. 2024 के चुनाव में सुर्खियां बने रविंद्र भाटी हों या फिर जोधपुर में उन्हें चुनौती दे रहे करण सिंह उचियारड़ा सब पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने बेबाक बयान दिए हैं. भारत रफ़्तार पर अभी आप इस सुपर इंटरव्यू की कुछ झलक पढ़िए. पूरा इंटरव्यू आपके लिए हम जल्द उपलब्ध करवाएंगे. गजेंद्र सिंह शेखावत के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के खास पहलुओं पर नज़र डालिए-
गजेंद्र सिंह शेखावत ने जितेश जेठानंदानी को दिए इंटरव्यू में बड़ी ही बेबाकी से कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. फिर चाहे मुद्दा पानी का हो या फिर राजनीति का.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि दुर्भाग्य से राजस्थान की पिछली सरकार ने कंठों की प्यास बुझाने की बजाए अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति की है. पश्चिमी राजस्थान में पानी के लिए नहर बनाने का सपना था जिसपर नेहरू के समय में ही ताला लग गया. गलतियां सुधारने के लिए बार- बार समय मांगा गया.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार पर जातिवाद के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार अगड़े पिछड़े के नाम पर समाज को बांटने का काम करती रही है. यही कांग्रेस का कल्चर रहा है. उन्होंने कहा कि फूट डालो और राज करो की नीति कांग्रेस ने अंग्रेजों से सीखी है. उन्होंने कहा कि अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए झूठ बोलना कांग्रेस के डीएनए में है.
अपने प्रतिद्वंदी करण सिंह पर निशाना साधते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि करण सिंह कांग्रेस के लिए चांद तक सीढ़ियां पहुंचा दें, क्योंकि राहुल गांधी के पास मशीन है जिसमें आलू डालने से सोना निकलता है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 42 करोड़ रुपए मुझे फंसाने के लिए वकीलों को दिए गए हैं.
करण सिंह उचियारड़ा के पीएम मोदी पर की गई टिप्पणियों पर उन्होंने कहा कि ये उनके संस्कारो का दोष है,जो नरेंद मोदी पर इस तरह टिप्पणी कर रहे हैं, यह करण सिंह की मानसिकता का दोष है. गरीब चाय वाले का बेटा हो या फिर गरीब जूते वाले का बेटा हो, जब पूरी दुनिया में उसकी पहचान बनती है,तो इस तरह की सोंच के व्यक्तियों के पेट में दर्द होता है, उनकी आंखों में जलन और चुभन होती है. नरेंद्र मोदी चाय वाले के बेटे जरूर हैं लेकिन वह 130 करोड़ देशवासियों के स्वाभिमान का प्रतीक हैं. भारत का मान सम्मान पूरे विश्व में उन्होंने आगे बढ़ाया है.
उन्होंने कहा कि करण सिंह जिस पार्टी से आते हैं उनकी पार्टी ने कोर्ट में कहा था कि राम काल्पनिक हैं. जब राम भक्तों पर गोली चलाई गई उस समय क्या दिल्ली में उनकी सरकार नहीं थी? जब राम भक्तों पर गोली चलाई गई जब उत्तर प्रदेश में जो सरकार थी वह उनके एलायंस पार्टनर थी कि नहीं थी? करण सिंह अपनी पार्टी के नेताओं की विचारधारा के साथ है या नहीं?
गजेंद्र सिंह शेखावत ने रवींद्र भाटी को लेकर कहा कि रविंद्र भाटी मेरे छोटे भाई हैं, वर्षों से मेरे उनसे संबंध हैं. चुनाव से पहले मैंने कई बार उनसे पॉलिटिकल चर्चा की थी. लेकिन जब उन्होंने तय कर लिया तो उसके बाद टिप्पणी करने की या फिर समझाइश करने का मतलब नहीं है.