Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

अलवर में रजवट मैदान की झाड़ियों में लगी आग

अलवर शहर के रजवट मैदान की झाड़ियों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग आसपास के पूरे क्षेत्र में फैल गई. रजवट मैदान के पास घनी आबादी क्षेत्र होने के कारण प्रशासन ने तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा. सिविल डिफेंस,  मिलिट्री और अग्निश्मन की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है.

अलवर में रजवट मैदान की झाड़ियों में लगी आग

लवर शहर के रजवट मैदान की झाड़ियों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग आसपास के पूरे क्षेत्र में फैल गई. रजवट मैदान के पास घनी आबादी क्षेत्र होने के कारण प्रशासन ने तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा. सिविल डिफेंस,  मिलिट्री और अग्निश्मन की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है.

शहर में दाउदपुर फाटक के पास राजवट मैदान के पास काफी झाड़ियां उगी हुई हैं. दोपहर के समय अचानक झाड़ियों से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया और फिर देखते ही देखते लपटें उठने लगीं. आसपास क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को दी.

जिला प्रशासन ने सिविल डिफेंस फायर ब्रिगेड की टीम को मौके के लिए रवाना किया. अलवर शहर के अलग-अलग फायर केंद्रों से 3 से 4 दमकल गाड़ियां ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया. राजवट मैदान के आसपास कच्ची बस्ती और कॉलोनी है. आग फैलने से बड़ा हादसा होने का खतरा था. फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस के कर्मचारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. गर्मी और हवा चलने के कारण आग फैलने की रफ्तार भी तेज हो गई थी.