Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

सत्ता जाते ही बढ़ी कांग्रेस के पूर्व विधायक की मुश्किलें, खनिज विभाग ने मां पर लगाया 25 करोड़ का जुर्माना

राजस्थान में पूर्व कांग्रेस विधायक की मां पर अवैध खनन के आरोप लगे हैं। टोंक जिले की निवाई विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा की सत्ता बदलते ही मुश्किलें बढ़ गई हैं। 

सत्ता जाते ही बढ़ी कांग्रेस के पूर्व विधायक की मुश्किलें, खनिज विभाग ने मां पर लगाया 25 करोड़ का जुर्माना

राजस्थान में पूर्व कांग्रेस विधायक की मां पर अवैध खनन के आरोप लगे हैं। टोंक जिले की निवाई विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा की सत्ता बदलते ही मुश्किलें बढ़ गई हैं। खनिज विभाग ने प्रशांत बैरवा की मां पर अवैध खनन करने पर 25 करोड़ रूपए से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। अवैध खनन मामले को लेकर प्रशांत बैरवा की मां आशा लता पर खनिज विभाग ने 25 करोड़ 66 लाख 74 हजार 413 का जुर्माना लगाया है।इतना ही नहीं जुर्माने की राशि को एक महीने में जमा कराने का आदेश भी दिया गया है।

क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध खनन किया गया

निवाई क्षेत्र के बहड गांव के पास करीब साढ़े चार हैक्टेयर में पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा की मां आशालता बैरवा को क्वार्ट्ज पत्थर की खदान आवंटित है। करीब पांच -छह महीने पहले खनिज विभाग को पता लगा की इनकी खदान के आस पास बड़े स्तर पर क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध खनन किया गया है।

खनिज विभाग ने लगाया जुर्माना

खनिज विभाग ने घटना का संज्ञान लेते हुए विभागीय टीम को मौके पर भेजा। अवैध खनन को लेकर जांच की गई तो सामने आया कि खनन पट्टाधारी आशा लता बैरवा ने ही सरकारी जमीन पर क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध खनन किया कराया है। इससे खनन पट्टाधारी आशा लता बैरवा को अवगत कराया गया तो उन्होंने मना कर दिया।

25 करोड़ से अधिक का लगा जुर्माना

विभाग ने 28 जनवरी को उनके प्रतिनिधि की मौजूदगी में फिर से अवैध खनन को लेकर जांच की। जांच में वहीं बात सामने आई कि आशा लता बैरवा ने क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध खनन करवाया है। इसके आधार पर इन पत्थरों की कीमत वसूलने के लिए 25 करोड़ 66 लाख 74 हजार 413 रुपये की पेनल्टी लगाई है।

पूर्व सीएम के करीबी हैं प्रशांत बैरवा

प्रशांत बैरवा पूर्व सीएम अशोक गहलोत के नजदीकी रहे हैं। प्रशांत बैरवा टोंक जिले की निवाई-पीपलू विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं। राजस्थान में पूर्व में गहलोत-पायलट विवाद के समय पूर्व विधायक की भूमिका खासा चर्चा में रही थीं।