Viral Video: धारा 370 पर CM भजनलाल शर्मा की फिसली जुबान ! बोले- 'राहुल गांधी क्या उनके पिता भी..'
राजस्थान में सात सीटों पर हो रहे उपचुनावों में सीएम भजनलाल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में,धारा 370 में बात करते हुए उनकी जुबान फिसल गई।
खबर राजस्थान से है। जहां सात सीटों पर हो रहे उपचुनावों को लेकर आखिरी समय में प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रत्याशियों के लिए जनसभाएं कर रहे हैं। इसी बीच सीएम का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां धारा 370 पर बात करते हुए उनकी जुबान फिसल गई। सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए-
मित्रो, मैं कहना चाहता हूँ, क्या ये धारा 370 हटनी चाहिए? … !
— Satveer Choudhary (@SatveerCongress) November 8, 2024
राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा जी
अब #नहीं_सहेगा_राजस्थान ! क्योंकि पर्ची से किस्मत बदली जा सकती हैँ, काबिलियत नहीं पैदा की जा सकती। #पर्ची_सरकार pic.twitter.com/qxGIFGOY5k
क्या बोल गए सीएम भजनलाल शर्मा
बताया जा रहा है, वायरल वीडियो आठ नवंबर का है। जब भजनलाल शर्मा देवली उनियारा सीट में प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, राहुल गांधी क्या उनके पिता भी जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को नहीं हटा सकते हैं। यहीं पर उनकी जुबान फिसली। दरअसल, उनको बोलना चाहिए था,घाटी में 370 दोबारा कभी बहाल नहीं जा सकती लेकिन वह आर्टिकल 370 को हटाने की बात करते दिखाई दिये। आगे कहा कि मैं आप सबसे पूछना चाहता हूं धारा 370 हटनी चाहिए या नहीं। पीएम मोदी ने देश पर लगे इस कलंक को खत्म करने का काम किया है, लेकिन कांग्रेस के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जो हुआ वो वाकई शर्मनाक है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वहीं, भजनलाल शर्मा का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने लगे। वहीं, राजस्थान में उपचुनाव की बात करें तो राज्य में सात सीटों पर 13 नवबंर को उपचुनाव होगा जबकि रिजल्ट 23 नवंबर को आयेंगे।