Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

लिव-इन के नाम पर धोखाधड़ी, तीन दिन में ही पीड़ित को लाखों का चूना लगा कर युवती फरार

राजस्थान के सांचौर में धोखाधड़ी का एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां लिव-इन-रिलेशनशिप के नाम पर पीड़ित को चूना लगाकर एक युवती फरार हो गई है. वहीं अब इस मामले पर कार्रवाई की गई है.

लिव-इन के नाम पर धोखाधड़ी, तीन दिन में ही पीड़ित को लाखों का चूना लगा कर युवती फरार

राजस्थान के सांचौर में धोखाधड़ी का एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां लिव-इन-रिलेशनशिप के नाम पर पीड़ित को चूना लगाकर एक युवती फरार हो गई है. वहीं अब इस मामले पर कार्रवाई की गई है.

आपको बता दें कि सांचौर में एक व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप के नाम पर पैसा लेकर रहने आई युवती घर के कीमती सामान और गहने समेटकर तीन दिन बाद ही फरार हो गई है. इसके साथ ही युवती ने शख्स से तीन लाख साठ हजार रुपये भी लिये थे. वहीं अब पीड़ित ने थाने में सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.

4 लाख में तय हो रही थी डील

बता दें कि पीड़ित गणपत लाल ने रिपोर्ट में बताया है कि 15 से 16 साल पहले उसकी शादी हुई, लेकिन संतान नहीं हुई. बीते 27 अप्रैल को कंटोल निवासी ओखाराम से उसकी मुलाकात हुई. इसके बाद वो ओखाराम, धोखाराम और हिम्मभाई को घर लेकर पहुंचा. इसके बाद युवती की फोटो दिखाई गई और बताया गया कि 4 लाख रुपया देने पर युवती लिव-इन में रहने के लिए राजी हो जाएगी.

3 लाख 60 हजार रुपये लेने के बाद लिव-इन में रहने को हुई राजी

बात 3 लाख 60 हजार रुपये में पक्की हुई. दूसरे दिन फोन-पे के जरिए ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर हुए. उसके बाद आरोपियों ने उसे घर बालोतरा बुलाया. वहां युवती सरिता उबाल मौजूद थे. यहां ऑनलाइन अलग-अलग मोबाइल से 75000 रुपये ट्रांसफर किए गए.

डील के बाद कोर्ट जा कर हुआ करार

डील के बाद बालोतरा कोर्ट में लिव-इन रिलेशनशिप का करार हुआ. इसके बाद 115000 नगद आरोपी ओखाराम को दिए गए. इसके बाद आरोपी सरिता साथ में रहने के लिए उसके घर पहुंची. लेकिन तीन दिन बाद गाड़ी में सवार होकर आए एक व्यक्ति और तीन महिलाओं के साथ सरिता फरार हो गई. पीड़ित ने जब घर जाकर देखा तो सोने चांदी के गहने नहीं थे.

इसके बाद पीड़ित गणपत लाल ने ओखाराम, धोखाराम, हिम्मत भाई, सरिता और तीन अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है.