श्रीगंगानगर में छात्राओं ने निकाली रैली, जगह-जगह हुआ स्वागत...यह संदेश देने का किया प्रयास, पढ़िए पूरी खबर
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गुरुवार को शहर के नगर परिषद कैंपस से स्वच्छता रैली निकाली गई। इस स्वच्छता रैली को नगर परिषद सभापति गगनदीप कौर और आयुक्त रीना छींपा ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
"स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत आयोजित "स्वच्छता रैली" में नगर परिषद चेयरपर्सन, आयुक्त, परिषद कर्मचारी, राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका मटका चौक एवं गुरुनानक बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं शामिल हुईं। नगर परिषद श्रीगंगानगर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत गुरुवार को प्रातः 8 बजे स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़िए-
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गुरुवार को शहर के नगर परिषद कैंपस से स्वच्छता रैली निकाली गई। इस स्वच्छता रैली को नगर परिषद सभापति गगनदीप कौर और आयुक्त रीना छींपा ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली को नगर परिषद चेयरपर्सन श्रीमती गगनदीप कौर (पांडेय) एवं आयुक्त श्रीमती रीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में परिषद कर्मचारी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका मटका चौक एवं गुरुनानक बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं शामिल हुईं। रैली शहर के मुख्य मार्गों महाराजा गंगा सिंह चौक, भगत सिंह चौक, रविन्द्रपथ, गोलबाजार, रेलवे स्टेशन से होते हुए नगर परिषद पहुंची और यहां रैली का समापन हुआ। कार्यक्रम प्रभारी सहायक अभियंता अमनदीप कौर व सह प्रभारी सुमित माथुर ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान में समस्त शाखा प्रभारी व अधिशासी अभियंता महावीर गोदारा, बाबूलाल मीना, अरविंद चौहान, अमित जाखड़, देवेंद्र प्रताप राठौड़, प्रेम चुघ, राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय मटका चौक व गुरुनानक बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया।
रिपोर्ट अमित चौधरी