Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

सोशल मीडिया पर गहलोत ने राजस्थान सरकार पर उठाए सवाल, फुटपाथ पर बुजुर्ग के इलाज की तस्वीर की शेयर

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक तस्वीर शेयर की. जिसमें एक बुजुर्ग का इलाज फुटफाथ में हो रहा है. देखने में ये तस्वीर किसी अस्पताल के बाहर की लग रही है. 

सोशल मीडिया पर गहलोत ने राजस्थान सरकार पर उठाए सवाल, फुटपाथ पर बुजुर्ग के इलाज की तस्वीर की शेयर

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक तस्वीर शेयर की. जिसमें एक बुजुर्ग का इलाज फुटफाथ में हो रहा है. देखने में ये तस्वीर किसी अस्पताल के बाहर की लग रही है. 

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री को टैग किया. इस पोस्ट में एक फोटे शेयर की जिसमें एक बुजुर्ग का इलाज फुटफाथ में होता नजर आ रहा है. जिसको लेकर गहलोत ने राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए है. 

गहलोत ने सरकार की कार्य शैली पर उठाए सवाल

अशोक गहलोत ने पोस्ट में सरकार की कार्य शैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह की ह्रदय विदारक तस्वीर राजस्थान सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल है. मुख्यमंत्री जी और स्वास्थ्य मंत्री संज्ञान लें, ताकि आगे कहीं इसकी पुनरावृत्ति न हो. यह सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें.       

फुटपाथ पर हो रहा बुजुर्ग का इलाज

गहलोत द्वारा शेयर की गई तस्वीर शिव विधानसभा क्षेत्र का है. जहां सड़क किनारे फुटफाथ में बुजुर्ग का इलाज हो रहा है. सड़क पर ही बुजुर्ग को डीप चढ़ाई जा रही है. फुटपाथ पर अखबार बीछाकर बुजुर्ग का इलाज किया जा रहा है.. साथ में कुछ कार्मिक भी खड़े दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर को सोशल मीडिया पर लगातार शेयर की जा रही है. चर्चा है कि तस्वीर किसी अस्पताल के बाहर की हो सकती है.