Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Shahpura News: वायरस से संक्रमित दो साल की मासूम की अहमदाबाद में मौत, मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत होगा अंतिम संस्कार

Shahpura News: बीती रात चांदीपुरा वायरस से संक्रमित दो साल की मासूम ने दम तोड़ दिया. शाहपुरा पहुंचने के बाद मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत बच्ची का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Shahpura News: वायरस से संक्रमित दो साल की मासूम की अहमदाबाद में मौत, मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत होगा अंतिम संस्कार

शाहपुर जिले के इटड़िया गांव की रहने वाली दो साल की मासूम बच्ची शुक्रवार को चांदीपुरा वायरस के खिलाफ जिंदगी की जंग हार गई. जिसके बाद बच्ची का शव लेकर परिजन अहमदाबाद से अपने पैतृक गांव पहुंच रहे है. बच्ची की मौत की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच रहे है. जहां पूरे मेडिकल प्रॉटोकॉल के साथ बच्ची का अंतिम संस्कार किया जाएगा. यह चांदीपुरा संक्रमण का जिले का पहला और प्रदेश का तीसरा मामला है. जिसको लेकर राज्य सरकार भी लगातार सुपरवीजन रख रही है. संकमण की उत्पति को लेकर आई प्रारभिंक जानकारी में गांव में ही इसकी उत्पत्ति होना बताया जा रहा है.

मौके पर पहुंच रहे  आला अधिकारी  

बालिका के निधन की सूचना के बाद शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, सीएमएचओ डॉ वी डी मीणा, फूलियाकलां एसडीएम राजकेश मीना सहित आला अधिकारी इटड़िया के लिए रवाना हो गये है. जिला कलेक्टर ने बताया कि मेडिकल प्रोटोकोल के तहत शव का अंतिम संस्कार कराया जायेगा. इस संबंध में स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया गया है. समूचे गांव व आस पास में मेडिकल टीम सर्वे कर रही है. वहां के उप स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों की टीम को तैनात किया गया है.

जिला कलेक्टर ने बताया कि इस संक्रमण के संबंध में निर्धारित मानदंडों की पालना करायी जा रही है. संक्रमण की उत्पत्ति के संबंध में मेडिकल टीम जांच कर रही है. प्रशासन भी अपने स्तर पर ग्रामीणों से जानकारी जुटा रहा है. अभी तक किसी भी संक्रमण क्षेत्र के व्यक्ति के गांव पहुंचने अथवा यहां के किसी व्यक्ति के संक्रमण क्षेत्र में जाकर आने की सूचना नहीं मिली है. इस बिंदू पर बारीकी से जांच करायी जा रही है.

रिपोर्ट-  संजय लढ़ा