Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

अलवर में हनुमान महोत्सव का आयोजन, हजारों की तादात में शामिल हुए हिंदू समाज के लोग

अलवर शहर में सर्व हिंदू समाज की ओर से हनुमान उत्सव का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष में हर वर्ष की भांति मंगलवार को ध्वज यात्रा भी निकाली गई। सर्व हिंदू समाज की ओर से दिलीप मोदी ने बताया कि भगवा रैली के रूप में निकली इस ध्वज यात्रा में करीब 20 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए हैं।

अलवर में हनुमान महोत्सव का आयोजन, हजारों की तादात में शामिल हुए हिंदू समाज के लोग

अलवर शहर में सर्व हिंदू समाज की ओर से हनुमान उत्सव का आयोजन किया गया।इस उपलक्ष में हर वर्ष की भांति मंगलवार को ध्वज यात्रा भी निकाली गई। सर्व हिंदू समाज की ओर से दिलीप मोदी ने बताया कि भगवा रैली के रूप में निकली इस ध्वज यात्रा में करीब 20 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए हैं।

कार्यक्रम में शामिल हुईं 5 हजार महिलाएं

उन्होने बताया कि कार्यक्रम में करीब 5 हजार से ज्यादा महिलाएं मौजूद रहीं। उन्होने कहा कि यह भगवान रैली सब्जी मंडी प्रांगण से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मोती डूंगरी स्थित हनुमान मंदिर पहुंची। जैसे-जैसे यह यात्रा आगे बढ़ रही थी। वैसे-वैसे ही इसमें और लोग भी शामिल होते गए। हनुमान मंदिर पहुंचने के बाद यहां सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।