जयपुर में जमकर बरसे बादल, पिछले 65 साल का टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में हुई 225 मिमी बारिश
राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार शाम से लगातार बारिश हो रही है. जयपुर में पिछले 24 घंटे में 225 मिमी बारिश हुई.
राजस्थान में एक बार फिर मानसून ने अपना रूख बदल लिया है. जहां पिछले साल सप्ताह मानसून की रफ्तार कम हो गई थी. वहीं अब मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. बीते 24 घंटे में जयपुर में 225 मिमी बारिश हुई है. जिस वजह सड़के दरिया बन चुकी है. भारी बारिश की वजह से लोगों को आन-जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई इलाकों में भारी जलभराव हो चुका है.
बारिश ने 65 सालों का तोड़ा रिकॉर्ड
राजस्थान की राजधानी जयपुर में बारिश ने पिछले 65 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अगस्त के महीने में एक दिन में 225 मिमी सबसे ज्यादा बारिश हुई है. जयपुर में बारिश का असर शहर के वीआईपी इलाके में देखने को मिला है. मंत्रियों के घरों में भी घुटने-घुटने भर पानी देखने को मिला.
स्कूलों में छुट्टी का ऐलान
जयपुर में बीते 24 घंटो से हो रही लगातार बारिश के चलते कई प्राइवेट स्कूलों ने छुट्टी का ऐलान कर दिया. सुबह परिजनों को मैसेज के माध्यम से स्कूल ने छुट्टी की सूचना दी.
एयरपोर्टी में भरा पानी
जयपुर में लगातार हो रही बारिश की वजह से एयरपोर्ट में भी काफी पानी भर गया, जिस वजह से लोगों को एयरपोर्ट में अंदर बाहर आने में परेशानी हो रही है. सोशल मीडिया में ट्रॉली के सहारे पायलट के एयरपोर्ट में अंदर जाने का वीडियो वायरल रहा. जिस पर एक यूजर ने लिखा कि हमने ट्रॉली चलाने के लिए भी पायलट रखे है. वहीं एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, एयरपोर्ट में जहाज पकड़ने के लिए पानी वाले जहाज से जाना पड़ेगा.