राजस्थान के इस जिले में लोगों को नहीं मिल रहा सरकारी राशन, सामने आई बड़ी वजह
Ration Dealers Strike: राजस्थान के अलवर जिले में लोग सरकारी राशन न मिलने से परेशान है। लोगों का कहना है कि वह रोज राशन डीलरों के पास जाते हैं, लेकिन उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाला राशन नहीं दिया जा रहा है।
Ration Dealers Strike: राजस्थान के अलवर जिले में लोग सरकारी राशन न मिलने से काफी परेशान है। दरअसल राशन डीलर राशन वितरण कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जिसके चलते लोगों को राशन नहीं मिल रहा है।
मानदेय बढ़ाने को लेकर राशन डीलरों की हड़ताल
पूर्व शहर अध्यक्ष उमेश चंद गुप्ता ने कहा, की राशन डीलरों ने प्रति माह 30 हजार रुपये मानदेय, दो प्रतिशत छीजत का प्रावधान रखने, साथ ही बकाया कमीशन दिलाने की मांग कर रहे हैं। इन मांगों को लेकर पूर्व में रैली निकालकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
राशन डीलरों की हड़ताल से लोगों को समस्याएं
राशन डीलरों की हड़ताल के चलते आम जनता को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा मिलने वाला मुफ्त राशन उन्हें नहीं मिल रहा है। वह लगातार राशन डीलरों के पास जाते है लेकिन कोई फायदा नहीं होता। खासतौर पर गरीब परिवारों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गरीब परिवारों का कहना है कि बढ़ती महंगाई की वजह से वह दुकान से राशन नहीं खरीद पाते। और राशन डीलरों की हड़ताल उन्हें काफी भारी पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर राशन डीलरों का साफ कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे हड़ताल जारी रखेंगे। हालांकि अब देखने वाली बात ये होगी की सरकार राशन डीलरों की बात मानती है या फिर नहीं।
बाइट- उमेशचंद गुप्ता
रिपोर्ट- सुधीर पाल