Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान के विधानसभा उपचुनाव में गर्मायेगा भील प्रदेश का मुद्दा, जानिए क्या है वजह?

Bhil state:राजस्थान में पिछले कई दिनों से भील प्रदेश की मांग का मुद्दा उठाया जा रहा हैं। वहीं अब आने वाले तीन महीने में भील प्रदेश का मुद्दा और जोर पकड़ने वाला है।

राजस्थान के विधानसभा उपचुनाव में गर्मायेगा भील प्रदेश का मुद्दा, जानिए क्या है वजह?

Bhil state: कुछ दिन पहले ही भील प्रदेश की मांग को लेकर बांसवाड़ा के मानगढ़ में महासम्मेलन हुआ और 4 राज्यों से 49 जिलों को अलग करके एक अलग प्रदेश- भील प्रदेश कर देने की मांग फिर उठी। वहीं अब आने वाले तीन महीने में ये मुद्दा और गर्माने वाला है।

तीन महीने में और गर्माने वाला है भील प्रदेश का मुद्दा

राजस्थान में अक्टूबर या नवंबर के महीने में विधानसभा उपचुनाव हो सकते हैं। खींवसर,चौरासी, झुंझुनूं, देवली उनियारा और दौसा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। ऐसे में कम से कम अगले 3 महीने तक तो भील प्रदेश का मुद्दा गर्माया रहेगा। 

भील प्रदेश के दम पर मिलेगी चुनावी जीत!

बता दें कि रोत भील प्रदेश की मांग के साथ ही उपचुनाव में भी जीत को सुनिश्चित करना चाहते हैं। राजस्थान में BAP के तीन विधायक और एक सांसद है। ऐसे में ये उपचुनाव बीएपी जीता हुआ ही मान रही है और आसपास के आदिवासी इलाकों में अपनी पहुंच को और बढ़ाना चाहती है।