Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

‘अब नहीं जाऊंगा किसी भी श्रीकृष्ण मंदिर’... जगद्गुरु रामभद्राचार्य के इस बयान से मचा हड़कंप, जानें क्या है पूरा मामला

विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित इस कथा के दौरान व्यासपीठ से उन्होंने घोषणा की कि जब तक मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला न्यायालय में सुलझ नहीं जाता, तब तक वे किसी भी कृष्ण मंदिर में दर्शन नहीं करेंगे।

‘अब नहीं जाऊंगा किसी भी श्रीकृष्ण मंदिर’... जगद्गुरु रामभद्राचार्य के इस बयान से मचा हड़कंप, जानें  क्या है पूरा मामला

जयपुर में चल रही 9-दिवसीय रामकथा के दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने कृष्ण जन्मभूमि को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित इस कथा के दौरान व्यासपीठ से उन्होंने घोषणा की कि जब तक मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला न्यायालय में सुलझ नहीं जाता, तब तक वे किसी भी कृष्ण मंदिर में दर्शन नहीं करेंगे। उन्होंने यह बात जयपुर के प्रसिद्ध श्री गोविंद देव जी मंदिर के दर्शन के संदर्भ में कही।

ये भी पढ़िए-

शुरुआत में उन्होंने गोविंद देव जी के दर्शन का विचार किया था, लेकिन बाद में अपना मन बदल लिया। उन्होंने कहा, "मैंने गोविंद देव जी से कह दिया है, आप कितनी भी मनुहार क्यों न कर लो, जब तक मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर जीत नहीं मिल जाती, मैं किसी भी कृष्ण मंदिर में दर्शन करने नहीं जाऊंगा।"इसके अलावा, उन्होंने गलता तीर्थ पर भी अपने समुदाय का अधिकार होने की इच्छा जताई और कहा कि वहाँ भी रामानंदियों का विजय स्तंभ स्थापित होगा।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य राम मंदिर आंदोलन से भी लंबे समय तक जुड़े रहे

गौरतलब है कि तुलसी पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य राम मंदिर आंदोलन से भी लंबे समय तक जुड़े रहे हैं। इस वर्ष राम मंदिर के उद्घाटन के समय उन्होंने शंकराचार्य द्वारा अधूरे निर्माण के विरोध का खंडन किया था और उद्घाटन को गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए पूरे उत्साह से उसमें भाग लिया था।