Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

जेईई एडवांस्ड का पेपर का आज, देश के 222 सेंटरों और विदेश के तीन सेंटरों पर एग्जाम, इनका रखें ध्यान

देश में रविवार यानि 26 मई को आईआईटी मद्रास की ओर जेईई एडवांस्ड एग्जाम कराया जा रहा है. देश के 222 और विदेश के 3 सेटरों में दो पारियों में  जेईई एडवांस्ड के पेपर हो रहे है.

जेईई एडवांस्ड का पेपर का आज,  देश के 222 सेंटरों और विदेश के तीन सेंटरों पर एग्जाम, इनका रखें ध्यान

राजस्थान के 10 शहरों पर रविवार को जेईई एडवांस्ड का एग्जाम कराया जा रहा है. कोटा शहर के दो सेंटरों पर जेईई एग्जाम हो रहा है. दो पारियों में एग्जाम को पूरा कराया जाएगा. पहली पारी में सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पारी में 2.30 से 5.30 बजे तक एग्जाम होगा. परीक्षा शुरू होने से करीब 25 मिनट पहले स्टूडेंट्स को अपने कंप्यूटर पर जेईई-एडवांस्ड का रोल नं. एवं जन्मतिथि डालकर लॉगइन कर इंस्ट्रक्शंस पढ़ सकेंगे.  स्टूडेंट्स को पेपर-1 एवं पेपर-2 के मध्य दो घंटे का अंतराल का समय मिलेगा.

राजस्थान के इन सेंटरों में परीक्षा

राजस्थान के 10 शहरों में पेपर हो रहे है. कोटा में 2 सेंटर पर परीक्षा हो रही है. 2 पालियो में परीक्षा होगी. राजस्थान के अजमेर, अलवर, जयपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जोधपुर, सीकर , उदयपुर, हनुमानगढ़ और कोटो में परीक्षा हो रही है. इस बार जेईई एडवांस्ड में 1 लाख 91 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. 

सेंटर में जाते वक्त इन नियमों का रखे ध्यान

  • स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे प्रवेश पत्र के साथ ओरिजनल आईडी प्रूफ लेकर ही जाएं. 
  • स्टूडेंट्स ट्रांसपेरेंट पानी पीने की बोतल साथ में लेकर जाएं. 
  • किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा के दौरान ले जाने की अनुमति नहीं होगी. 
  • रिंग, ब्रेसलेट, इयररिंग्स, नोज पिन, ताबीज़ आदि पहन के नहीं जाने की सलाह दी गई है. 
  • बड़े बटन वाले कपड़े भी पहन के नहीं जाने की सलाह दी गई.  जूतों के स्थान पर चप्पल एवं सैंडल पहन कर आने को कहा गया है.  सिंपल घड़ी पहनने की अनुमति दी गई है. 

इन बातों का भी रखें ख्या्ल

  • प्रवेश पत्र के साथ आईडी प्रूफ, स्कूल आईडी, पैन कार्ड आदि जरूर रख लें.
  • पीने के पानी के लिए पारदर्शी बोतल साथ ले जाएं.
  • किसी भी तरह का मोबाइल या अन्य कोई गैजेट न ले जाएं.
  • रिंग, ताबीज, अंगूठी आदि घर पर उतारकर जाएं.
  • जूतों की जगह चप्पल या सैंडल पहनकर जाएं.

बेहतर तरीके से पेपर देने के लिए ध्यान रखें ये बात 

  • परीक्षा के दौरान हड़बड़ाएं व घबराए नहीं मन शांत कर पेपर पढ़ें.
  • परीक्षा में जिन प्रश्नों के उत्तर अच्छे से आते हैं उन्हें पहले सॉल्व करें.
  • परीक्षा के दौरान 2.30 घंटे की अवधि मिलने के दौरान रिवीजन जरूर कर लें.
  • हर प्रश्न का उत्तर स्पष्ट तरीके से लिखें ताकि एग्जामनर को समझ में आ जाए.