Jhunjhunu News: खुशखबरी! इतने लाख बिजली उपभोक्ताओं को नहीं देने होंगे रुपए, पढ़िए पूरी खबर
घरेलू व कृषि उपभोक्ताओं के अलावा अब बड़े उद्योग, मध्यम उद्योग, मिश्रित भार, गैर घरेलू, सार्वजनिक स्ट्रीट लाइट, लघु उद्योगों को ही सुरक्षा राशि जमा करानी होगी।
झुंझुनूं जिले के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। लोड बढ़ाने के नाम पर उपभोक्ताओं से वसूली जाने वाली सिक्योरिटी राशि पर एक बार फिर अगले आदेशों तक रोक लगा दी गई है। निगम ने जिले के सभी प्रकार के उपभोक्ताओं को सिक्योरिटी राशि जमा कराने के लिए नोटिस जारी करने की तैयारी पूरी कर ली थी।
यह भी पढ़िए-
लेकिन अब अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने इन नोटिसों पर रोक लगा दी है। इसके चलते फिलहाल उपभोक्ताओं को यह नोटिस राशि जमा नहीं करानी है। 5 लाख उपभोक्ताओं को राहत अधिकारियों की मानें तो झुंझुनूं जिले के 5 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को नोटिस देकर सिक्योरिटी वसूली जानी थी। निगम की ओर से करीब पांच लाख घरेलू उपभोक्ताओं को सिक्योरिटी राशि जमा कराने के लिए नोटिस जारी किए जाने थे। नोटिस देने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। लेकिन अब सिक्योरिटी राशि पर आगामी आदेशों तक रोक लगा दी गई है। कृषि उपभोक्ताओं को नोटिस पहले ही बंद कर दिए गए थे। ऐसे में घरेलू व कृषि उपभोक्ताओं को यह सिक्योरिटी राशि जमा नहीं करानी पड़ेगी।
इन्हें जमा करानी होगी सुरक्षा राशि
घरेलू व कृषि उपभोक्ताओं के अलावा अब बड़े उद्योग, मध्यम उद्योग, मिश्रित भार, गैर घरेलू, सार्वजनिक स्ट्रीट लाइट, लघु उद्योगों को ही सुरक्षा राशि जमा करानी होगी। निगम की ओर से यह राशि 800 रुपए से लेकर 7000 रुपए तक है। तय समय में राशि जमा नहीं करवाने पर कनेक्शन काटा जा सकता है। नोटिस में मीटर का स्वीकृत भार कई गुना बढ़ा दिया गया है। जबकि उपभोक्ताओं की ओर से भार बढ़ाने के लिए कोई आवेदन नहीं किया गया है।
इस संबंध में अधीक्षण अभियंता कार्यालय झुंझुनूं के एओ ललित जोशी का कहना है कि नोटिस वितरित नहीं किए गए। सब कुछ उपखंड के सिस्टम पर ही आता है। इस संबंध में पत्र आया है।