Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: मंत्री मदन दिलावर बोले 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत लगाए गए 2 करोड़ पेड़

Rajasthan News: मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि 'हरियालो राजस्थान तीज' के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम को लेकर बताया कि प्रदेश में 2 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए गए हैं। ये एक रिकॉर्ड है। जोधपुर जिले में लाखों पौधे लगाए गए हैं। 

This browser does not support the video element.

Rajasthan News: जोधपुर प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा व पंचायतीराज विभाग मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को जेडीए सभा में पत्रकारों से बातचीत की और 'हरियालो राजस्थान तीज' के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम को लेकर बताया कि प्रदेश में 2 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए गए हैं।

प्रदेश में लगाए गए 2 करोड़ से ज्यादा पेड़

मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि 'हरियालो राजस्थान तीज' के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम को लेकर बताया कि प्रदेश में 2 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए गए हैं। ये एक रिकॉर्ड है जोधपुर जिले में लाखों पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग को लेकर आने वाले समय में आ रही परेशानियों को लेकर हर व्यक्ति 50 पौधे लगते होंगे इससे आने वाले समय में हरियाली बढ़ेगी वातावरण में शुद्धता आएगी। शरीर स्वस्थ रहेगा। उन्होंने गुरुवार को जिले के समस्त अधिकारीययो के साथ मुख्यमंत्री बजट घोषणाओ, केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं, के साथ विभिन विषयों पर विस्तार से बातचीत की।

राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बजट को बताया अच्छा

मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि इस बार राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बजट बहुत ही अच्छे रहे हैं। आने वाले समय में कार्य अच्छे होंगे। उसको लेकर सभाकर में जिला कलेक्टर, सचिव, दोनों विधायक कई अधिकारियों के साथ बातचीत की और शहर में कार्य को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने बताया कि आज सिर्फ हरियालो राजस्थान को लेकर ही बातचीत करेंगे। कई समस्याओं को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों पर नाकारा करते हुए नजर आए।

ये लोग रहे मौजूद

पत्रकार वार्ता में विधायक सूरसागर  देवेंद्र जोशी, विधायक शहर अतुल भंसाली, विधायक बिलाड़ा अर्जुन लाल गर्ग, महापौर नगर निगम दक्षिण सुश्री वनिता सेठ,  प्रभारी सचिव एवं राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित हैं।

बाइट- मदन दिलावर (प्रभारी व पंचायतीराज, शिक्षा मंत्री)

रिपोर्ट- सुधीर पाल