Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Kota News: कोटा कृषि विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल कलराज मिश्र ने की शिरकत, छात्रों को दीं उपाधियां

कोटा के कृषि विश्वविद्यालय में आज सातवें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शिरकत कर छात्र छात्राओं को उपाधियां वितरित की हैं.

Kota News: कोटा कृषि विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल कलराज मिश्र ने की शिरकत, छात्रों को दीं उपाधियां

कोटा के कृषि विश्वविद्यालय में आज सातवें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शिरकत कर छात्र छात्राओं को उपाधियां वितरित की हैं. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र के कृषि विश्वविद्यालय पहुंचने पर उनका विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्वागत किया गया.

310 अभ्यर्थियों को उपाधि

वीसी अभय कुमार व्यास ने पुष्प गुच्छ देकर राज्यपाल कलराज मिश्र का स्वागत किया गया. उसके बाद राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह शुरू करने की अनुमति दी. समारोह में 310 अभ्यर्थियों को उपाधि प्रदान की गई. 

नए भवन का भी लोकार्पण

दीक्षांत समारोह के दौरान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित 4 नई किस्मों का लोकार्पण किया गया. साथ ही विश्विद्यालय में बनाये गए नए भवन का भी लोकार्पण किया गया.

राज्यपाल ने अभ्यर्थियों को दी बधाई

इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने सभी अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें अब देश के विकास के लिए कार्य करना है. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से कहा कि किसानों के लिए वह उन्नत किस्मों का विकास करें. ताकि किसानों को उसका लाभ मिल सके. यह देश कृषि प्रधान देश है. दीक्षांत समारोह में पूरे हाड़ौती अंचल से किसान व्यापारी मौजूद रहे.

रिपोर्ट - सुधीर पाल