Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Kota Coaching: नीट यूजी का ऐसा खौफ, मोबाइल पर मैसेज कर हॉस्टल से भागा छात्र..

Rajasthan: राजस्थान के कोटा शहर से आए दिन कोई ना कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। इस बार शहर से गुरुवार को एक और कोचिंग स्टूडेंट के लापता होने का मामला सामने आया है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2024 की तैयारी के लिए गंगापुर जिले के बामनवास से कोटा आए 19 वर्षीय स्टूडेंट राजेंद्र मीणा आचानक से कहीं चला गया है।

Kota Coaching: नीट यूजी का ऐसा खौफ, मोबाइल पर मैसेज कर हॉस्टल से भागा छात्र..
Image Credit: Goggle

Rajasthan: राजस्थान के कोटा शहर से आए दिन कोई ना कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। इस बार शहर से गुरुवार को एक और कोचिंग स्टूडेंट के लापता होने का मामला सामने आया है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2024 की तैयारी के लिए गंगापुर जिले के बामनवास से कोटा आए 19 वर्षीय स्टूडेंट राजेंद्र मीणा आचानक से कहीं चला गया है। जाने से पहले उसने अपने माता-पिता को मोबाइल पर मैसेज किया, जिसमें लिखा था कि वह घर छोड़कर जा रहा है और वे आगे की पढ़ाई नहीं करना चाहता है।

हॉस्टल और पीजी से घरवालों को बिना बताए भाग गए

कोटा में इससे पहले भी कई मामले सामने आए हैं। जिसमें मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स तनाव में आकर हॉस्टल और पीजी से घरवालों को बिना बताए भाग गए हैं। ऐसे में इस तरह के कई मामले सामने आने के कारण पुलिस भी सक्रिय हो गई है। कई बच्चों को अपने गोल को पाने में सफलता भी मिली है। इस महौल में एक और मामले का सामने आना अच्छी बात नहीं है। 

साल में एक बार फोन करेगा

विज्ञान नगर थाने के सीआई सतीश चंद्र ने बताया कि छात्र राजेन्द्र के पिता जगदीश मीणा ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिजनों ने बताया के उनके उसके लापता होने का पता तब लगा, जब उनके मोबाइल पर छात्र का मैसेज आया। मैसेज में लिखा था कि 'वह घर छोड़कर जा रहा है, आगे की पढ़ाई उसे नहीं करनी।' उसने यह भी बताया है कि अगले 5 साल के लिए घर से जा रहा है। जाते जाते उसने अपना सिम तोड़ दिया और मोबाइल बेच दिया। यह भी बताया कि उसके पास 8 हजार रुपए हैं। उससे काम चला लेगा। उसके पास सब के नंबर हैं, अगर कोई जरूरत पड़ेगी तो वह कॉल कर लेगा। इसके अलावा उसने ये भी कहा के वे साल में एक बार फोन जरूर करेगा।'

मां के लिए स्पेशल संदेश

छात्र ने अपनी मां के लिए लिखा है कि वह कोई गलत कदम नहीं उठाएगा। उसके पिता जगदीश मीणा ने बताया कि उनका बेटा राजेन्द्र 6 मई को वह लापता हुआ था, पीजी से दोपहर डेढ़ बजे निकला था। मैसेज आने के बाद परिजन भी उसे तलाश कर रहे हैं।