Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

लाइनमैन की हादसे में मौत, नाराज कर्मचारियों का फूटा गुस्सा

डूंगरपुर शहर में लाइनमेन की बिजली हादसे से मौत हो गई। जिसके बाद नाराज कर्मचारियों ने सिटी एईएन ऑफिस में जमावड़ा लगा दिया।साथ ही जांच टीम के समक्ष विरोध दर्ज किया।

This browser does not support the video element.

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर शहर में लाइनमेन की बिजली हादसे से मौत के बाद रविवार को सुबह से सिटी एईएन ऑफिस में तकनीकी कर्मचारियों का जमावड़ा देखने को मिला। लाइनमैन विनायक पाटीदार की दुर्घटना में मौत के बाद डिस्कॉम के स्थाई कर्मचारियों ने सुबह से एईएन ऑफिस में जांच टीम के समक्ष विरोध दर्ज कराया। उधर अधीक्षण हरिराम कालेर के निर्देश पर सागवाड़ा एक्सईएन वीके दोशी और डूंगरपुर एक्सईएन सीएल रोत ने दुर्घटना से जुडी जांच के लिए सिटी एईएन ऑफिस पहुंचे। जहां पर शटडाउन के समय के रिकॉर्ड, ड्युटी कर्मचारियों और लाइन रिपेयरिंग कर रहे कर्मचारियों के बयान लिए। इसके अलावा सिटी ऑफिस में चल रही व्यवस्था के बारे में संपूर्ण पत्रावली तैयार की। और अब ये रिपोर्ट मंगलवार को डिस्कॉम कार्यालय में प्रस्तुत की जायेगी।

अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिये सौंपा गया ज्ञापन

बिजली कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से दुर्घटना के बाद शहर ऑफिस में चल रही अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए सात सुत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें दुर्घटना से संबंधित अधिकारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने, मृतक विनायक पाटीदार की दुर्घटना की निष्पक्ष जांच करने, एफआरटी कर्मचारियों के साथ शिकायत समाधान कार्य करने के लिए निगम कर्मचारी साथ में नही भेजने, वही फिलहाल लगे कर्मचारी को हटाने, एफआरटी कर्मचारी के सुपरवाइजर को कंट्रोल रुम में ड्युटी पर लगाने, एफआरटी के तकनीकी कर्मचारियों को नियमानुसार लगाने, फीडर इंचार्ज पर अनावश्यक दबाव न बनाकर पूर्व की तरफ मेंटेनेंस टीम बनाने, 11 केवी का शटडाउन की समस्त जिम्मेदारी जेईएन को देने की मांग रखी।

उग्र आंदोलन की चेतावनी

नाराज कर्मचारियों का कहना है की अगर उनकी मांगे मंगलवार तक पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर गिरिश, जगदीश, धीरज जोशी, नरेंद्र श्रीमाल, हरिश, महेंद्रसिंह, खेमराज, शेरसिंह सहित कर्मचारी मौजूद थे।

रिपोर्ट- सादिक़ अली