Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Lok Sabha Election Exit Poll 2024 : राजस्थान में BJP के क्लीन स्वीप का टूट सकता है सपना, एग्जिट पोल ने डराया !

अगले 5 सालों तक देश की सत्ता पर कौन काबिज होगा, किसकी सरकार बनेगी, राजस्थान में इस बार बीजेपी को झटका मिलेगा या कांग्रेस इस बार बढ़त बनाएगी, एग्जिट पोल में क्या-कुछ सामने निकलकर आया है, देखते रहिए पल-पल की अपडेट भारत रफ्तार के साथ

Lok Sabha Election Exit Poll 2024 : राजस्थान में BJP के क्लीन स्वीप का टूट सकता है सपना, एग्जिट पोल ने डराया !

देशभर में वोटिंग प्रकिया अब थम चुकी है. जनादेश की नब्ज टटोलने के लिए तमाम एजेंसियों ने एग्जिट पोल किया है, जिसमें ये पता लगेगा कि अगले 5 सालों तक देश की सत्ता पर कौन काबिज होगा, किसकी सरकार बनेगी, देश की सत्ता के साथ-साथ राजस्थान में इस बार बीजेपी को झटका मिलेगा या कांग्रेस इस बार बढ़त बनाएगी. एग्जिट पोल में क्या-कुछ सामने निकलकर आ रहा है, देखते रहिए पल-पल की अपडेट भारत रफ्तार के साथ

Jun 1, 2024  11:59 PM
राजस्थान के 25 सीटों का एग्जिट पोल
Jun 1, 2024  09:13 PM
सीटों के नुकसान पर बोले सीएम

राजस्थान में सीटों के नुक़सान पर सीएम भजनलाल ने कहा कि पिछली बार एक्जिट पोल कांग्रेस को कुछ सीटें दे रहा था. नतीजा आएगा तो स्थिति साफ़ होगी.

Jun 1, 2024  09:13 PM
एग्जिट पोल पर क्या बोले राजस्थान के सीएम

एक्जिट पोल को लेकर सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि उम्मीदों के मुताबिक़ परिणाम आएंगे. नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे.

Jun 1, 2024  08:21 PM
राजस्थान में कांग्रेस की होगी बल्ले-बल्ले

न्यूज 18 मेगा एग्जिट पोल में राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों से बीजेपी को 18 से 23 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. कांग्रेस को यहां 2 से 7 सीटें मिल सकती हैं.

Jun 1, 2024  08:09 PM
TodaysChanakya के एग्जिट पोल में BJP को झटका

News 24 टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में बीजेपी को 2019 के मुकाबले नुकसान हो सकता है, जबकि INDIA गठबंधन को 2 से 3 सीटें मिल सकती है. हालांकि निर्दलीय को भी 1 से 2 सीटों का अनुमान जताया गया है. 

Rajasthan LS 2024
Seat Projection
BJP 22 ± 3 Seats
Congress+ 2 ± 2 Seats
Others 1 ± 1 Seats

Jun 1, 2024  08:05 PM
इंडिया टीवी सर्वे ने BJP को 21-23 सीटें

इंडिया टीवी सर्वे ने भी अपने एग्जिट पोल में राजस्थान में BJP को 21-23 सीटें जबकि कांग्रेस 2-4 सीटें जीतने का अनुमान जताया है. 

Jun 1, 2024  08:03 PM
EXIT POLL 2024 के बीच PM Modi ने शेयर किया पोस्ट

Jun 1, 2024  08:01 PM
टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल से कांग्रेस गदगद !

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के साथ टाइम्स नाऊ ने अपने सर्वे में बीजेपी को राजस्थान में 25 में से सीटें दी है, जबकि कांग्रेस के खाते में 7 सीटें जाती हुई दिख रही हैं. 

Jun 1, 2024  07:53 PM
India Today-Axis My India के एग्जिट पोल में कांग्रेस की चांदी

राजस्थान की 25 सीटों पर आए एग्जिट पोल में NDA को नुकसान हो रहा है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में NDA को नुकसान तो कांग्रेस को फायदा मिल रहा है, एग्जिट पोल के मुताबिक NDA को राजस्थान में 16 से 19 सीटें मिल सकती हैं, जबकि INDIA गठबंधन यहां 5 से 7 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है. 

Jun 1, 2024  07:51 PM
2019 में सटिक साबित हुए थे एग्जिट पोल

इस बार के चुनाव में राजस्थान में बीजेपी को एग्जिट पोल में क्लीन स्वीप नहीं मिल रहा है, दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस 25 में से 2 या 3 सीटों पर अपना कमाल दिखा सकती है. बता दें 2019 में राजस्थान के लिए एग्जिट पोल के नतीजे काफी हद तक सटीक साबित हुए थे. NEWS8 के साथ-साथ अधिकतर टीवी चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल के मुताबिक ही राजस्थान में BJP को सीटें मिली थीं. 

Jun 1, 2024  07:47 PM
राजस्थान के एग्जिट पोल में कांग्रेस को मिलेगी खोई हुई जमीन

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर एग्जिट पोल के आंकड़े जारी हो रहे है, एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी के क्लीन स्वीक को राज्य में बड़ा झटका लग सकता है, जबकि कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन को दोबारा पा सकती है. हालांकि निर्दलीय प्रत्याशी भी एक सीट जीत सकता है