सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत विशेष विमान से निकले दिल्ली, बैठक में हो सकते है शामिल
सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए है। सांसद के साथ उनका परिवार भी मौजूद है। कहा जा रहा है की सांसद दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल हो सकते है।
राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने वाले बीजेपी सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत आज सुबह दिल्ली के लिए अपने परिवार संग रवाना हुए।जोधपुर संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में तीसरी बार चुनाव लड़कर लोकसभा चुनाव जीतने वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपने परिवार के साथ दिल्ली चले गए हैं दिल्ली जाने से पूर्व उनके निवास पर बधाइयां देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।
शेखावत ने लगातार तीसरी बार दर्ज की जीत
जोधपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत लगातार तीसरी बार चुनाव जीते है।केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस के प्रत्याशी करण सिंह उचियाडा को हराया है. शेखवात ने 111184 मतों से जीत हासिल की है.
जीत के बाद शेखावत का जोरदार स्वागत
अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत ने भी शेखावत का अभिनंदन किया। तो वहीं वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश जोशी, प्रलंयकर जोशी और कवि डॉ राम अकेला ने भी शेखावत से मुलाकात कर उनका स्वागत किया। गांवों से आए बुजुर्गों ने शेखावत का अभिनंदन किया।शेखावत पूरे परिवार सहित आज दिल्ली के लिए रवाना हुए है।
दिल्ली में एनडीए की बैठक
जानकारी के मुताबिक आज दिल्ली में कैबिनेट की बैठक होनी है। कैबिनेट बैठक में शेखावत शिरकत कर सकते है।