Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

बेघर हुई आदिवासी विधवा के लिए राजकुमार रोत ने संभाला मोर्चा

Rajasthan: शहर के वसुंधरा विहार निवासी आदिवासी विधवा महिला लक्ष्मी कलासुआ जो पिछले 50 वर्षों से अपना मकान बना कर रह रही थी नगर परिषद डूंगरपुर की टीम द्वारा उस गरीब का घर उजाड़ दिया

बेघर हुई आदिवासी विधवा के लिए राजकुमार रोत ने संभाला मोर्चा

Rajasthan: शहर के वसुंधरा विहार निवासी आदिवासी विधवा महिला लक्ष्मी कलासुआ जो पिछले 50 वर्षों से अपना मकान बना कर रह रही थी। नगर परिषद डूंगरपुर की टीम द्वारा उस गरीब का घर उजाड़ दिया और आज वो विधवा गरीब आदिवासी महिला टेंट में रहने को मजबूर है। जब इस मामले की जानकारी भारत आदिवासी पार्टी के लोकसभा सांसद प्रत्याक्षी व चौरासी विधायक राजकुमार रोत को मिली तो वह उस महिला की पीड़ा जानने के लिए उसके निवास पर पहुंचे जहां वह महिला टेंट में जीवन बिता रही थी जिस पर विधायक राजकुमार रोत ने उस विधवा आदिवासी महिला से बात करते हुए कहा कि उसके न्याय की लड़ाई अब वह खुद लड़ेंगे और किसी भी हाल में उस गरीब आदिवासी महिला को न्याय दिलाकर रहेंगे। विधायक ने अपने शोशल मीडिया  एक्स पर ट्वीट कर मामले की जानकारी दी तथा गरीब आदवासी महिला को न्याय दिलाने अधिक से अधिक लोगों को साथ देने की अपील की।

संवाददाता - सादिक़ अली