Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: खींसवर उपचुनाव में 'तगड़ा मुकाबला', बेनीवाल को मिर्धा की चुनौती, बोलीं- जनता इस...

राजस्थान की खींसवर सीट इन दिनों हॉट सीट बनी हुई है। ये सीट हनुमान बेनीवाल का गढ़ मानी जाती है। इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिा मिर्धा ने आएरलपी प्रमुख पर तीखा हमला करते हुए आड़े हाथों लिया। 

Rajasthan News: खींसवर उपचुनाव में 'तगड़ा मुकाबला', बेनीवाल को मिर्धा की चुनौती, बोलीं- जनता इस...

राजस्थान में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा खींवसर सीट की हो रही है। यहां पर उपचुनाव होने वाले हैं। नागौर के अंतर्गत आने वाली इस सीट पर तगड़ी फाइट देखने को मिल सकती है। दरअसल, ये सीट आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल के लोकसभा सांसद बनने के बाद खाली हुई थी। ये सीट आरएलपी का गढ़ मानी जाती है। यहां पर 2008 के बाद कोई भी अन्य पार्टी जीत का परचम नहीं लहरा पाई है। हालांकि,इस बार बीजेपी खींसवर सीट को जीतने की पूरी कोशिश कर रही है। हनुमान बेनीवाल को हराने के लिए मिर्धा परिवार ने तैयारी शुरू कर दी हैं, जिससे सियासी गर्मी बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें- 

ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल पर साधा निशाना

बता दें, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि- खींसवर में इस बार पार्टी के कोई चुनौती नहीं है। कुछ नेता है जो बरगलाने का काम कर रहे हैं,जनता भी ये देख रही है। जब वह मंच से बोलते हैं तो साफ पता लगता है कि उनके अंदर चुनाव हारने का डर और बौखलाहट भरी हुई है। इसलिए अर्नगल बयानबाजी कर रहे हैं। तेजा दर्शन में शामिल होने के लिए वह यहां आए थे लेकिन मंच किसी तरह की राजनीतिक बयानबाजी की गई वो सभी ने देखा। हर जगह उनका विरोध हो रहा है। 

उपचुनाव के तैयारी में ज्योति मिर्धा

बता दें, उपचुनाव को लेकर खींसवर सीट पर बयानबाजी का दौर जारी है। बीते दिनों ज्योति मिर्धा के चाचा रिछपाल मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल को आड़े हाथ लेते हुए अमर बकरे की उपादी दी थी। उन्होंने कहा था कि, अगर इस बार उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल चुनाव नहीं हारे तो मैं उन्हें अमर बकरे की उपाधि दूंगा। अब ये जनता तय करेगी।

6 सीटों पर होना है उपचुनाव

बता दें लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई, झूंझनु, , चौरासी, दौसा, चौरासी व सलूम्बर में उपचुनाव होने हैं। इन सभी सीटों से जीते विधायक लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं, जिससे सीट रिक्त हो गई हालांकि, सलूम्बर से बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो गया था। जिसके बाद सूबे की 6 सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होगा।