Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान की जिस खदान में फंसे थे लोग, वो देश का 50% तांबा निकालने वाली 'ताम्र नगरी'

राजस्थान के झुंझुनूं में मंगलवार रात कोलिहाल खदान में बड़े हादसे की खबर सामने आई। जहां पर लिफ्ट की चेन ऊपर आते वक्ट टूट गई थी, और लिफ्ट नीचे जा गिरी। जिसके बाद 15 लोग खदान में फंस गए थे। उनका रेस्क्यू हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खदान से 14 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि एक लोग की मौत की खबर सामने आई है। इस घटना ने एक बार फिर से खदानों में काम करने वाले मजदूर और उनके लिए तय किए गए सुरक्षा मानकों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है, लेकिन इसी के साथ ही खेतड़ी ओर उसके आसपस के क्षेत्र की खदानों की भी चर्चा शुरु हो गई है, जोकि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के अधीन है।

राजस्थान की जिस खदान में फंसे थे लोग, वो देश का 50% तांबा निकालने वाली 'ताम्र नगरी'
राजस्थान की खदान में फंसे थे लोग, वो देश की ‘ताम्र नगरी’, देश का 50% तांबा यही से निकलता है

राजस्थान के झुंझुनूं में मंगलवार रात कोलिहाल खदान में बड़े हादसे की खबर सामने आई। जहां पर लिफ्ट की चेन ऊपर आते वक्ट टूट गई थी, और लिफ्ट नीचे जा गिरी। जिसके बाद 15 लोग खदान में फंस गए थे। उनका रेस्क्यू हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खदान से 14 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि एक लोग की मौत की खबर सामने आई है। इस घटना ने एक बार फिर से खदानों में काम करने वाले मजदूर और उनके लिए तय किए गए सुरक्षा मानकों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है, लेकिन इसी के साथ ही खेतड़ी ओर उसके आसपस के क्षेत्र की खदानों की भी चर्चा शुरु हो गई है, जोकि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के अधीन है।

देश की 'ताम्र नगरी', 50% तांबा पहाड़ों से जाता है निकाला

राजस्थान के झुंझुनूं, जहां पर लोग फंसे हुए थे, वो इलाका जयपुर जिले के अंतर्गत जयपुर नगर से 80 मील उत्तर में है। ये क्षेत्र चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है, इसलिए खेतड़ी और उसके आसपास के हिस्से में तांबे के बड़े भंडार हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि देश का 50 प्रतिशत तांबा इन्हीं पहाड़ों की खदान से निकाला जाता है, जिसके चलते इसे 'ताम्र नगरी' कहा जाता है। इन खदानों में खनन का काम भारत सरकार के उपक्रम से हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड करता है।

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड क्या है

हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड भारत सरकार के खान मंत्रालय के अधीन है। हमारे देश भारत में सिर्फ हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के द्वारा ही खनन से लेकर सारी प्रक्रियाओं का काम करने का लाइसेंस मिला हुआ है। हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड की खेतड़ी में खदानें है, जो पहाड़ के नीचे खेतड़ी और कोलिहान क्षेत्र में करीब 324 किमी के दायरे में 300 से अधिक भूमिगत खदानें हैं। जहां समुद्र तल से माइनस 102 मीटर की गहराई पर तांबा निकाला जाता है। ऐसे में यह देश की पहली सबसे बड़ी और सबसे गहरी तांबे की माइंस हैं। इसके तांबे की गुणवत्ता के कारण यह लंदन मेटल एक्सचेंज की ए ग्रेड में शामिल है। यही कारण है कि सुरक्षा के लिए बनाए जाने वाले उपकरण इसी के तांबे से बनाए जाते हैं।