Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

‘गुंडागर्दी और आंतक फैलाती है BAP’, भील प्रदेश की मांग पर BJP विधायक फूलसिंह मीणा का तगड़ा जवाब

भारतीय जनता पार्टी के विधायक फूलसिंह मीणा ने एक मीडिया चैनल के बात करते हुए जो बयान दिया, उससे राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया है। उन्होंने अपनी बात की शुरुआत करते हुए कहा कि एक डेथ हो गई, वो मुझसे कह रहे हैं कि आप विधायक फंड से इन्हें पैसे दो।

‘गुंडागर्दी और आंतक फैलाती है BAP’, भील प्रदेश की मांग पर BJP विधायक फूलसिंह मीणा का तगड़ा जवाब

राजस्थान के उदयपुर जिले के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक फूलसिंह मीणा के बयान ने राजस्थान की सियासत में खलबली मचा दी है। भाजपा विधायक फूलसिंह मीणा ने साफ शब्दों में कहा कि BAP गुंडा गर्दी और आतंक फैलाती है। इनका विकास के कामों और आदिवासी समाज के लिए कोई काम नहीं है, ये धरातल पर नहीं हैं।

'कानून की नहीं है समझ'

भारतीय जनता पार्टी के विधायक फूलसिंह मीणा ने एक मीडिया चैनल के बात करते हुए जो बयान दिया, उससे राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया है। उन्होंने अपनी बात की शुरुआत करते हुए कहा कि ‘एक डेथ हो गई, वो मुझसे कह रहे हैं कि आप विधायक फंड से इन्हें पैसे दो। मैंने कहा कि विधायक फंड विकास के कामों में लगता है और कलेक्टरी से मंजूर होता है। उसकी पूरी रिपोर्ट होती है। मेरी जेब से नहीं देता हूं’।

ये भी पढ़े

‘राजकुमार रोत के जाकर पूछों...’

आगे अपनी बात को जारी रखते हुए विधायक फूलसिंह मीणा ने कहा कि मेरी जेब से नहीं देता हूं कि बात उसको लग गई, तो बोला ऐसे कैसे बोल रहे, तो मैंने बोला आप जो आपके से उससे पूछ लो, कि क्या ऐसे मुद्दे में हम विधायक फंड दे सकते हैं। उन्हें कानून की कोई जानकारी नही।

भील समाज पर क्या बोले विधायक फूलसिंह मीणा?

इस सब के बीच सवाल उठाते हुए विधायक फूलसिंह मीणा ने कहा कि असली सनातन की रक्षा करने वाले, अंग्रेजों से, मुसलमानों से रक्षा करने वाले असल में आदिवासी समाज के लोग महाराणा प्रताप के साथ लड़े थे। तो तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि भील समाज बनेगा, उसकी बात करते हैं, लेकिन पहले विकास के काम तो करलो। गुंडागर्दी से पैसे हड़पने वाले हैं। विकास की तरफ और आदिवासी समाज की तरफ कोई ध्यान नहीं है।