Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान के वागड़ में भरेंगे PM मोदी हुंकार, महेंद्रजीत सिंह मालवीय के पक्ष में बनाएंगे माहौल

लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है, पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है, अब दूसरे चरण के लिए सियासी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है, राजस्थान में भी बीजेपी इस बार क्लीन स्वीप करने की तैयारी में है, जिसको लेकर PM मोदी अब राजस्थान में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है, वहीं  इस बार राजस्थान की सबसे हॉट सीटों में एक डूंगरपुर - बांसवाड़ा पर प्रधानमंत्री मोदी खुद बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे.

राजस्थान के वागड़ में भरेंगे PM मोदी हुंकार, महेंद्रजीत सिंह मालवीय के पक्ष में बनाएंगे माहौल

लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है, पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है, अब दूसरे चरण के लिए सियासी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है, राजस्थान में भी बीजेपी इस बार क्लीन स्वीप करने की तैयारी में है, जिसको लेकर PM मोदी अब राजस्थान में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है, वहीं  इस बार राजस्थान की सबसे हॉट सीटों में एक डूंगरपुर - बांसवाड़ा पर प्रधानमंत्री मोदी खुद बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे. प्रधानमंत्री मोदी रविवार को वागड़ की धरती से चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और वो भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय के लिए माहौल बनाएंगे.

बता दें PM मोदी रविवार को बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर कॉलेज मैदान में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही बांसवाड़ा-डूंगरपुर सहित मेवाड़ के मतदाताओं को भी साधेंगे. PM मोदी का कॉलेज मैदान में सभा का समय 4 बजे का है. जनसभा के लिए कॉलेज मैदान में आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं. गर्मी से बचाव के लिए डोम में पानी की फुहार की लाइन लगाई गई है. विजय संकल्प सभा को लेकर बीजेपी के जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी, प्रत्याशी , बीजेपी के अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी अधिक से अधिक संख्या में बांसवाड़ा पहुंचने की तैयारी में जुटे हुए हैं. सोशल मीडिया पर भी सभा में सम्मिलित होने के लिए कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से आह्वान किया जा रहा है. इधर, प्रधानमंत्री की सभा को लेकर जिला प्रशासन स्तर पर भी तैयारी की जा रही है.

मोदी 11 साल बाद बांसवाड़ा में

बता दें पीएम मोदी 11 साल बाद बांसवाड़ा शहर में किसी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले साल 2013 के विधानसभा चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री रहते उन्होंने कुशलबाग मैदान में बीजेपी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया था. हालांकि प्रधानमंत्री बनने के बाद बीते सालों में नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा-डूंगरपुर जिले के प्रमुख आस्था धाम बेणेश्वर और मानगढ़ धाम आ चुके हैं. राजस्थान में दूसरे चरण में 13 सीटों के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, जिसमें डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट भी शामिल है.