Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

बांसवाड़ा में एक दिन पहले मिले शव का नहीं हुआ पोस्टमार्टम, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सीएचसी में परिजन दे

बांसवाड़ा के गढ़ी थाना क्षेत्र के बोरी गांव में अपने घर से चार दिन पूर्व लापता शिक्षक हेमंत तिरगर का शव मंगलवार शाम को गांव के तालाब में तैरता मिला था. मौके

बांसवाड़ा में एक दिन पहले मिले शव का नहीं हुआ पोस्टमार्टम, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सीएचसी में परिजन दे

बांसवाड़ा के गढ़ी थाना क्षेत्र के बोरी गांव में अपने घर से चार दिन पूर्व लापता शिक्षक हेमंत तिरगर का शव मंगलवार शाम को गांव के तालाब में तैरता मिला था. मौके पर जाकर पुलिस ने शव को सीएचसी परतापुर मोर्चरी में रखवाया. सुबह होते ही मृतक के परिजन सीएचसी आना शुरू हो गए और मांग करने लगे कि जब तक हेमंत के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर लेते तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे. मंगलवार शाम से पड़ा शव का अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है.

वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के माता कि रिपोर्ट पर बोरी निवासी रौनक, शाहरुख़, ईश्वर और अजय के खिलाफ एससीएसटी एक्ट और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इधर परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी  करने को लेकर उपखण्ड अधिकारी क़ो ज्ञापन भी दिया है.

रिपोर्ट- सादिक अली