Rajasthan By-Election Voting : खींवसर-रामगढ़ में बंपर वोटिंग, दौसा छूटा पीछे, यहां देखें वोट प्रतिशत
राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हो सपन्न हो गया है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए यह चुनाव चुनौतीपूर्ण है। हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल, किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा, और सचिन पायलट के करीबी दीनदयाल बैरवा जैसे नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
Rajasthan By Election Voting: राजस्थान की सात सीटों उपचुनावक की वोटिंग पूरी हो चुकी है। मतदाताओं ने सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक बंपर मतदा किया। दौसा, देवली उनियारा, झुंझनू, सलूंबर,रामगढ़ और चौरासी सीट पर इस बार मुकाबला टाइट है। कई शीर्ष नेताओं की इज्जत दांव पर लगी है। चुनावी मैदान में कुल 69 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं। इस बार सबसे ज्यादा वोटिंग खींवसर और रामगढ़ में हुई जबकि सबसे कम मतदान दौसा में हुआ।
राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
1) चौरासी में 6 बजे तक 68.55% वोटिंग
2) रामगढ़ में 6 बजे तक 71.45% वोटिंग
3) खींवसर में 6 बजे तक 71.04% वोटिंग
4) दौसा में 6 बजे तक 55.63% वोटिंग
5) सलूम्बर में 6 बजे तक 64.19% वोटिंग
6) झुंझुनूं में सुबह 6 बजे तक 61.80% वोटिंग
7) देवली-उनियारा में 6 बजे तक 60.61% वोटिंग
कांग्रेस-बीजेपी दोनों के लिए चुनौती
इस बार का उपचुनाव कांग्रेस-बीजेपी दोनों के लिए चुनौती लेकर आया है। एक तरफ बीजेपी इस इलेक्शन 10 महीने के कार्यकाल पर फीडबैक लेना चाह रही हैं तो कांग्रेस के सामने लोकसभा चुनावों के प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती है। ये चुनाव सीएम भजनलाल शर्मा के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। सात सीटों में से एक केवल एक पर बीजेपी का कब्जा था, ऐसे में वह कांग्रेस के किले भेद पाती है या नहीं ये देखना रोचक होगा।
ये भी पढ़ें-
दांव पर इन दिग्गज नेताओं की साख
उपचुनाव में बीजेपी-कांग्रेस समेत कई नेताओं क प्रतिष्ठा दांव पर है। खींवसर से हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल मैदान में है। दौसा से किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा चुनाव लड़ रहे हैं। दौसा पर मुकाबला मजेदार है। यहां से पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के करीबी कहे जाने दीनदयाल बैरवा को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है। मुकाबला अब किरोड़ीलाल वेस मीणा का हो गया है। जबकि राजकुमार रोत की पार्टी बीएपी ने सभी की टेंशन बढ़ा रखी है। बहरहाल, सभी सात सीटों पर वोटिंग जारी है।