Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan:  पानी के टैंक में कूद कर बुज़ुर्ग दम्पत्ति ने की खुदखुशी, घर की दीवारों पर चिपकाए सुसाइड नोट

घटना के पीछे की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है। जिसके चलते दम्पत्ति को लगातार दम्पत्ति प्रताड़ित किया जा रहा था। आखिरकार परेशान 70 साल के हजारीराम विश्नोई और उनकी 68 साल की पत्नी चावली देवी ने घर के अंदर बने पानी के टैंक में डूबकर अपनी जान दे दी।

Rajasthan:  पानी के टैंक में कूद कर बुज़ुर्ग दम्पत्ति ने की खुदखुशी, घर की दीवारों पर चिपकाए सुसाइड नोट

राजस्थान के नागौर की करणी कॉलोनी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जहां एक 70 साल के  बुजुर्ग ने अपनी पत्नी के साथ पानी टंकी में कूद कर खुदखुशी कर ली। खुदखुशी से पहले दम्पत्ति ने घर की दीवारों पर कई जगह सुसाइड नोट चिपकाए। जिसमें बेटों, बहुओं के साथ पोते-पोतियों और रिश्तेदारों के नाम भी थे।

ये भी पढ़े:

घटना के पीछे की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है। जिसके चलते दम्पत्ति को लगातार दम्पत्ति प्रताड़ित किया जा रहा था। आखिरकार परेशान 70 साल के हजारीराम विश्नोई और उनकी 68 साल की पत्नी चावली देवी ने घर के अंदर बने पानी के टैंक में डूबकर अपनी जान दे दी। सुसाइड नोट में जिक्र है कि पारिवारिक संपत्ति को लेकर उनके अपने ही बेटे-बहू और पोते-पोतियां मारपीट तक करते थे और प्रताड़ित करते थे। जिसके कारण वो मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहे थे। दम्पत्ति ने सुसाइड नोट में  कुछ रिश्तेदारों पर भी बेटे बहुओं को ऐसा करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

पानी में उतराते मिले शव

मामले की सूचना पुलिस को खुद दम्पत्ति के बेटे ने दी। दो दिनों घर में को  हलचल न देख पडोसियों को चिंता हुई जिसके बाद उन्होंने उनके बेटे को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद खुद बेटे ने लॉकल पुलिस को खबर दी। पुलिस को मौके पर टंकी का ढक्कन खुला मिला था जिसमें दंपत्ति के शव पानी में उतरा रहे थे।

रुला देगा सुसाइड नोट

नोट में लिखा गया है कि  बेटे सुनील ने उन्हें फोन कर उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया। कहा कि “एक कटोरा लो, खाना मांगो। मैं तुम्हें खाना नहीं दुंगा और अगर किसी को बताया तो जान से मार दुंगा।“ पुलिस का कहना है कि इस उम्र के सुसाइड के मामले बहुत कम आते है। जाहिर है कि बच्चों के इस व्यवहार ने दम्पत्ति को तोड़ दिया जिसके चलते उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया। पुलिस ने दीवारों पर चिपके सुसाइड नोट को अपने कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बेटे बेटियां करते थे पिटाई

दम्पत्ति के दो बेटे और दो बेटियां हैं। जो प्रॉपर्टी के लिए आपस में झगड़ते थे और माता-पिता की पिटाई भी करते थे। दम्पत्ति का बड़ा बेटा बीएसएफ में है और छोटा बेटा गुजरात में एक प्राइवेट नौकरी करता है। प्रताड़ना से तंग आकर दम्पत्ति अलग रहने लगे थे। पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग दंपति के पास तीन प्लॉट थे। जिस प्लॉट में दम्पत्ति रहता था वो पॉश इलाके में है। जिसको लेकर झगड़ा हुआ करता था। दम्पत्ति ने बताया कि धोखे सारी प्रॉपर्टी हथिया लेने के बाद बच्चों ने खाना देने से भी इंकार कर दिया था।