पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने वंदे भारत ट्रेन में किया सफर. स्टेशनों के बाहर एक झलक पाने को उमड़ा जन सैलाब
Rajasthan News: राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने जयपुर से लेकर उदयपुर का सफर वंदे भारत ट्रेन में किया. जहां हर स्टेशन के बाहर उनकी एक झलक पाने को स्टेशनों में लोगों की भीड़ देखने को मिली.
राजस्थान के पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने रेल यात्रा का आनंद उठाया. उन्होंने वंदे भारत ट्रेन से जयपुर से उदयपुर का सफर पूरा किया. इस यात्रा में पूर्व सीएम की एक झलक पाने को स्टेशनों में जन सैलाब देखने को मिला. इस यात्रा की कुछ तस्वीर वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया में शेयर की है. उन्होंने वंदे भारत ट्रेन को लेकर लिखा की ये विकसित भारत का एक शानदार उदाहरण है.
वंदे भारत को विकसित भारत का एक शानदार उदाहरण बताया
पूर्व सीएम ने अपनी यात्रा की एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स में शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा कि जयपुर से उदयपुर तक वंदे भारत ट्रेन में सवार होकर रोमांचित हूँ. ये ट्रेनें विकसित और आत्मनिर्भर भारत के विजन का एक शानदार उदाहरण हैं.
दिवंगत विधायक अमृलाल मीणा के परिवार वाले से करेंगी मुलाकात
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के उदयपुर दौरे की जो जानकारी मिली है. उसके मुताबिक वो दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा के घर जाएंगी. जहां वह उनके घरवालों से मिलकर उन्हें हिम्मत देगी. विधायक अमृतलाल मीणा का हाल ही में हार्ट अटैक से निधान हुआ था. बीजेपी कई बड़े नेता उनके घर जा कर परिवार वालों से मुलाकात कर चुके है. अब पूर्व सीएम वहां जाएगी.
जैन मुनि पुलसागर से करेंगी मुलाकात
पूर्व सीएम अमृलाल के परिवार वालों से मिलने के बाद उदयपुर में जैन मुनि पुलकसागर जी महाराज जी से भी मिलने जाएगी. भाजपा नेता वसुंधरा राजे का रिषभदेव में पुलकसागर जी महाराज से मिलने का प्रोग्राम भी तय है.