Rajasthan News: गोगुंदा में बड़ी अनहोनी टली ! वन विभाग के जाल में फंसा पैंथर, पढ़ें पूरी खबर
राजस्थान के गोगुंदा में ग्रामीणों को आतंकित करने वाले पैंथर को वन विभाग ने सफलतापूर्वक पकड़ लिया। पैंथर ने कई बकरियों और भेड़ों का शिकार किया था। अब पैंथर को उदयपुर के बायोलॉजिकल पार्क में सुरक्षित रखा गया है।
राजस्थान में कभी आदमखोर तेंदुआ तो कभी पैंथर का उत्पात मचा रहता है। बीते महीनों ग्रामीण इलाकों में पैंथर की आतंक की खबरों से अखबार पटे पड़े हैं। इसी बीच उदयपुर के नजदीक स्थित गोगुंदा में पैंथर देखा गया था। जैसे ये बात वन विभाग को पता लगी उनके हाथपैर फूल गये। गनीमत रही, बुधवार को पैंथर को पकड़ लिया। बता दे,गांव में रहते वह बकरियों को शिकार बना रहा था। ग्रामीण अकेले बाहर निकलने से डर रहे थे। फिलहाल पैंथर को उदयपुर के बायलोजिकल पार्क में ले जाया गया, जहां उसे सुरक्षित रखा गया।
ये भी पढ़ें-
शाम को वन विभाग ने लगाया पिंजरा
बता दें, बीते दिनों घरावण नया बस्ती के पास जेताराम गायरी के एक बाड़े में पैंथर ने दो भेड़ों का शिकार किया बनाया। जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को लेकर डर फैल गया। ग्रामीणों की मांग थी जल्द से जल्द पैंथर को पकड़ा जाये। पैंथर लगातार गांव में मूमेंट कर रहा थाष जिसके चलते वन विभाग हरकत में आया और शाम को पिंजरा लगाकर उसे पकड़ने का प्लान बनाया गया।
पैंथर को पकड़ने में कामयाब वन विभाग
वहीं, सुबह छह बजे करीब पैंथर वन विभाग के पिंजरे में फंस गया। न विभाग की टीम ने सतर्कता से पैंथर को पिंजरे से निकाला और उसे सुरक्षित उदयपुर के बायलोजिकल पार्क ले जाया गया। बता दें, ये कोई पहली बार नहीं है जब इस इलाके में पैंथर पकड़ा गया हो। इससे पहले भी कई बार जंगली जीवों को यहां से पकड़ा जा चुका है।
उदयपुर से भारत रफ्तार के लिए चेतन कुमार की रिपोर्ट