राजस्थान की हॉकी वाली सरपंच नीरू यादव ने UNO में दिया भाषण, CM भजनलाल ने भी की तारीफ
विश्वमंच का भारत का प्रतिनिधित्व करती, राजस्थानी लिहाब में सजीं और आत्म-विश्वास के जज्बे से भरी नीरू यादव का नाम देश में चर्चा में बना हुआ है। हॉकी वाली सरपंच के नाम से मशहूर नीरू यादव को यूएनओ में विचार साझा करके राजस्थान का गौरव बढ़ाने के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों और शिक्षा मंत्रियों ने उसकी तारीफ की है।
विश्वमंच का भारत का प्रतिनिधित्व करती, राजस्थानी लिहाब में सजीं और आत्म-विश्वास के जज्बे से भरी नीरू यादव का नाम देश में चर्चा में बना हुआ है। हॉकी वाली सरपंच के नाम से मशहूर नीरू यादव को यूएनओ में विचार साझा करके राजस्थान का गौरव बढ़ाने के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों और शिक्षा मंत्रियों ने उसकी तारीफ की है।
दरअसल, नीरू यादव ने सीडीपी के वार्षिक सम्मेलन सीडीपी मीट-2024 में 03 मई को शामिल हुई थी और उन्होंने जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व अनुभव विषय पर अपने विचार रखे थे। अब राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नीरू यादव की तारीफ करते हुए गौरवमयी क्षण बताया है।
सीएम शर्मा ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या और विकास आयोग द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन (CDP Meet-2024) में सहभागी बन तथा अपने विशिष्ट नवाचार साझा कर झुन्झुनूँ ज़िले के सूरजगढ़ विधानसभा के गांव लाम्बी अहीर की सरपंच व राजस्थान की बिटिया श्रीमती नीरू यादव जी (हॉकी वाली सरपंच) ने वैश्विक पटल पर संपूर्ण प्रदेश को गौरवान्वित किया है। सम्मेलन में सरपंच नीरु राजस्थानी पोशाक में पहुंचीं थीं। उन्होंने कहा, "अक्सर लोग गांव से शहर की ओर जाते हैं, लेकिन मैं शहर से गांव आई थी। ऐसे में मैंने गांव की प्रतिभाओं को पहचाना।"
आपको बता दें, नीरू ने अपनी पंचायत में खेल का मैदान बनाया। लड़कियों को हॉकी की ट्रेनिंग दी। उन्होंने अपने संघर्ष को दो लाइन में समाहित करते हुए कहा कि पहले वो आपको इग्नोर करेंगे, फिर आप पर हंसेंगे। इसके बाद वे आपसे झगड़ा करेंगे। आखिरकार जीत आपकी होगी।