Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून की वापसी, क्या होगी अब 'आफत' या 'रहमत' पढ़ें इस खबर में
Rajasthan Weather News: राजस्थान में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जहां 25 सितंबर को 7 जिलों में येलो अलर्ट, 26 सितंबर को 16 और 27 सितंबर को 24 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
राजस्थान में फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। जहां मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी क्रम में 25 सितंबर को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है, 7 जिलों में येलो अलर्ट है। जहां बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है। जबकि 26 सितंबर को 16 तो 27 तारीख को 24 जिलों में अलर्ट है। बता दें, इस बार मानसून के बदरा जमकर बरसे हैं, राजस्थान में अभी तक 157 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
ये भी पढ़ें-
25 सितंबर को इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने 25 सितंबर को उदयपुर झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही,चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर,बांसवाड़ा, भरपुत, बूंदी में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, झुंझुनूं और सीकर को छोड़कर पूर्वी राजस्थान के लगभग सभी जिलों में 26 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है। जिसमें जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर सहित कई जिले शामिल हैं।
शुरू हुई मानसून की वापसी
वहीं, मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी शुरू हो गई है। ये चूरू, अजमेर, माउंट आबू से होकर गुरज रहा है। जिससे कोटा-उदयपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में 25-30 सितंबर के बीच बारिश हो सकती हैं। वहीं, जयपुर-भरतपुर अजमेर संभागों में 27-29 सितंबर के बीच मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। इससे इतर बीकानेर-जोधपुर में आगामी 4-5 दिन तक मौसम शुष्क रहेगा।