Rajasthan News:राजस्थान में बेरोजगारों के लिए CM भजन लाल का एक्शन प्लान तैयार, आने वाली है इतनी भर्तियां ?
Rajasthan News: राज्य की राजधानी जयपुर में सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने युवाओं के लिए 70 हजार भर्ती की घोषणा की है.
युवाओं के रोजगार से जुड़ी बड़ी खुश खबरी सामने आई है. राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा सोमवार को जयपुर में राजपुरोहित छात्रावास के उद्धाटन समारोह में पहुंचे. जहां उन्होंने कहा हमने 70 हजार पदों की भर्ती की घोषणा की है. अभी भर्तियां इससे कहीं ज्यादा की जाएगी. पिछली सरकार ने युवाओं के सपने तोड़े हैं. उन्होंने कहा कि हम युवाओं को निराश नहीं होने देंगे.
सीएम भजनलाल शर्मा ने राहुल गांधी पर कसा तंज
सीएम भजनलाल शर्मा ने बिना किसी का नाम लेते हुए राहुल गांधी में तंज कसते हुए कहा कि हिंदुओं को हिंसक कहने वालों को पता नहीं है कि हिंदू वो हैं, जे पेड़ की नदियों की और पर्यावरण की पूजा करता है. उन्होंने कहा कि अगर हिंदू से चींटी भी मर जाए तो उसकी आह निकल जाती है. सीएम भजनलाल शर्मा ने मॉनसून के मौसम में प्रदेश वासियों से एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील की है.
कांग्रेस की सरकार में 17 पेपर लीक हुए थे- सीएम
सीएम भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि पिछली सरकार में पेपर लीक की घटना आम हो गई थी. पिछली सरकार में 19 भर्तियों में 17 के पेपेर लीक हुए थे. उन्होंने कहा कि हम पेपर लीक नहीं होने देंगे. एसआईटी गठित की है. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि 108 आअरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.