Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, कई जिलों में स्कूल बंद, जानें अपने शहर का हाल

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। नदी-नाले ऊफान पर हैं और कई जिलों में 60% से अधिक बारिश हुई है। यहां जाने मौसम का हाल। 

Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, कई जिलों में स्कूल बंद, जानें अपने शहर का हाल

राजस्थान में एक बार फिर मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, इसी बीच राज्य मे बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। नदी-नाले ऊफान जमकर बरसे हैं। जिससे अभी तक कई इलाके जलमग्न या फिर जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं, राज्य सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी कर रहे हैं। भारी बारिश के बीच राजस्थान में कई शिक्षण संस्थान बंद कर दिये गए हैं,साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

ये भी पढ़ें-

बीते साल की तुलना में 58 फीसदी ज्यादा बारिश

वहीं, मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान में पिछले साल हुई बारिश से इस साल की वर्षा लगभग 58 फीसदी ज्यादा है। जहां 27 जिलों में 2023 के मुकाबले 60 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई। इससे इतर 14 जिलों में 30-60 फीसदी तक वर्षा दर्ज की गई। जबकि 9 जिलों में हर साल की तरह इस बार भी सामान्य बारिश हुई। 

राजस्थान में फिर जारी हुआ रेड अलर्ट

राजस्थान में एक बार फिर बारिश आफत बनकर आ सकती है। जहा मौसम विभाग ने 26 सिंतबर को प्रदेश के कई जिलों में हैवी रेनफॉल का अलर्ट जारी किया है। चेतावनी के अनुसार, कोटा, उदयपुर, सिरोही, राजसमद, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़, बूंदी, चित्तौड़गढञ, झालावाड़,डूंगरपुर में भारी बारिश के साथ व्रजपात हो सकता है। इसलिए प्रशासन ने जनता से सावधानी बरतने और जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलने की सलाह दी है।