Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

CBSE में राजस्थान की बेटिंयों का जलवा, पढ़ाई के अलावा नहीं दिया किसी चीज को तवज्जों

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अनाउंस कर दिया है। देश में इस बार कक्षा 12वीं में 87.98% बच्चे और 93.60 परसेंट बच्चे पास हुए हैं। राजस्थान से भी कई मेधावियों के नाम चर्चा में हैं, जो न सिर्फ स्टेट लेवल के बल्कि नेशनल लेवल के टॉपर हैं। अच्छी खबर ये है कि मीडियो रिपोर्टस के मुताबिक, लड़कियों ने पास होने के मामले में लड़कों से ज्यादा अच्छी बाजी मारी है। 

CBSE में राजस्थान की बेटिंयों का जलवा, पढ़ाई के अलावा नहीं दिया किसी चीज को तवज्जों
CBSE में राजस्थान की बेटिंयों का जलवा, पढ़ाई के अलावा नहीं दिया किसी चीज को तवज्जों

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अनाउंस कर दिया है। देश में इस बार कक्षा 12वीं में 87.98% बच्चे और 93.60 परसेंट बच्चे पास हुए हैं। राजस्थान से भी कई मेधावियों के नाम चर्चा में हैं, जो न सिर्फ स्टेट लेवल के बल्कि नेशनल लेवल के टॉपर हैं। अच्छी खबर ये है कि मीडियो रिपोर्टस के मुताबिक, लड़कियों ने पास होने के मामले में लड़कों से ज्यादा अच्छी बाजी मारी है। 

जयपुर की रिया ने हासिल किए 99.4% 
जयपुर के रावत पब्लिक स्कूल की रिया सहगल ने 99.4% नंबर हासिल किए हैं। इसी के साथ ही अनन्या चौधरी ने 97.5 % नंबर हासिल किए हैं। हालांकि इतने अच्छे परसेंटेड के बाद भी मेधावी छात्रा अनन्या चौधरी का कहना है कि एग्जाम से पहले उनके पिता का ऑपरेशन हुआ था। इसलिए एग्जाम पर ज्यादा फोकस नहीं कर पाई। 

इसी के साथ ही 12वीं में अजमेर रीजन का रिजल्ट 89.53 प्रतिशत रहा है। अजमेर रीजन का देश में 10वां स्थान है। वहीं 12वीं का रिजल्ट जारी होने के करीब 2 घंटे बाद 10वीं का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 10वीं बोर्ड में अजमेर रीजन का परिणाम 97.10 प्रतिशत रहा और देश में 5वां स्थान है। 2023 में 12वीं का रिजल्ट 89.27% रहा था।

झुंझुनूं की निकिता कुमारी टोलिया ने हासिल किए 99% अंक 

झुंझुनूं की निकिता कुमारी टोलिया ने 12वीं बोर्ड में 99% अंक हासिल किए हैं। निकिता ने बताया कि सफलता के लिए सोशल मीडिया और मोबाइल से दूरी बनानी होगी। सही लगन के साथ रेगुलर पढ़ाई की जाए तो सफलता मिलना तय है। अब सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती हूं। 

कैसे चेक करें रिजल्ट?

स्टूडेंट्स CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं।