Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: आगजनी, गिरफ्तारी और राजनीति का तूफान! किरोड़ीलाल मीणा का प्रशासन से सवाल

राजस्थान के समरावता गांव में हुई हिंसा, नरेश मीणा की गिरफ्तारी और पुलिस की कथित लापरवाही पर सियासी घमासान मचा हुआ है। पूर्व मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने पुलिस पर गंभीर सवाल उठाए हैं। जानिए पूरी घटना और इसके राजनीतिक पहलुओं के बारे में।

Rajasthan News: आगजनी, गिरफ्तारी और राजनीति का तूफान! किरोड़ीलाल मीणा का प्रशासन से सवाल

राजस्थान में समरावता गांव में हालात अब पुलिस कंट्रोल में हो लेकिन 13 नवंबर की उस काली रात को ग्रामीण कभी नहीं भूल पायेंगे। 100 से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया, कई घरों को आग लगा दी गई। मामला जब हाथ से निकल गया तो पुलिस ने नरेश माीणा को गिरफ्तार कर लिया। नरेश अब 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है। पूरे घटनाक्रम पर नजर डाले तो पुलिस की लापरवाही जाहिर हुई। बीते दिनों कलेक्टर सौम्या झां रिपोर्टरों से मुखातिब हुईं और उन्होंने घटना को प्री प्लांड बताते हुए कई गंभीर बातें कही। प्रशासन का बयान लोगों के गले से नीचे पहले ही नहीं उतर रहा था कि अब बीजेपी सरकार के पूर्व मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का बयान सामने आया है। जहां उन्होंने पुलिस पर गंभीर सवाल उठाये हैं। सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए-

पुलिस पर क्या बोले किरोड़ीलाल मीणा ?

समरावता गांव में जो हुआ बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। मुख्यमंत्री से बातकर घटना की न्यायिक जांच कराएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ सिलेक्टिव पुलिसकर्मियों ने सिलेक्टिव कार्रवाई की है। लोकतंत्र में इस बात को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता कि कोई किसी को थप्पड़ मारे ये बहुत गलत बात है। वहीं, समरावता गांव को उनियारा उपखंड में शामिल करने की मांग पर विचार किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा मैंने डीजी साहब को फोन किया था, जो कार्रवाई करना हो वो सुबह करना रात में कुछ न करना। बस यहीं पर लेप्स है। ये चीज तत्काल होनी चाहिए थी। 

नरेश मीण के समर्थन में प्रदर्शन

वहीं, सोशल मीडिया पर लगातार कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जहां लोग नरेश मीणा के समर्थन करते नजर आ रहे हैं। एक बार फिर ऐसा ही वीडियो सामने आया है जहां नरेश मीणा को रिहा करने के लिए मार्च करते करते नजर आ रहे हैं। 

— एक नजर (@1K_Nazar)


बहरहाल, नरेश मीणा के थप्पड़कांड का गूंज जयपुर तक सुनाई दी है। नरेश पर जो कानूनी कार्रवाई होनी होगी वो जारी है लेकिन प्रशासन के बयान और अब किरोड़ीलाल मीणा के रिएक्शन के बाद इस मामले में राजनीति और ज्यादा गरमा सकती है। देखने वाली बात होगी भजनलाल सरकार इस मामले में और क्या एक्शन लेती है।