Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: सवाई माधोपुर में बाघ का कहर, युवक को बनाया शिकार, ग्रामीणों ने रोड की जाम

राजस्थान के सवाई माधोपुर में बाघ के हमले से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, मुआवजे की मांग, वन विभाग की कार्रवाई। पूरी खबर यहां पढ़ें।

Rajasthan News: सवाई माधोपुर में बाघ का कहर, युवक को बनाया शिकार, ग्रामीणों ने रोड की जाम

खबर राजस्थान से है। जहां, ज्यादातर जिलों में जंगली जानवरों की दहशत बरकरार है। कभी तेंदुएं की हमला तो कभी भालू या तक पैंथर ने भी लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। बीते दिनों उदयुपर में आदमखोर तेंदुए ने जमकर उत्पात मचाया था और आठ लोगों को शिकार किया था। इससे इतर अब सवाई माधोपुर में बाघ के हमले ने हड़कंप मचा दिया है। जिससे एक युवक की मौत हो गई। 

ये भी पढ़ें-

बकरी चरा रहे युवक पर हमला

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला रणथंबौर नेशनल पार्क से सटे उलियाना गांव का है। जहां के रहने वाले भरतलाल मीणा पर टाइगर ने हमला कर दिया। युवक की मौक पर मौत हो गई। बताया जा रहा है वह खेत में बकरिया चरा रहा था। इस दौरान घात लगाकर बैठे टाइगर ने हमला बोल दिया। इतना ही नहीं, आसपास स्थित खेतों में मौजूद लोगों ने बताया कि टाइगर काफी देर तर युवक के शव के पास बैठा रहा और फिर उठकर चला गया। 

ग्रामीणों ने रोड पर लगाया जाम

वहीं, जैसे ही घटना की जानकारी गांववालों को लगी आक्रोश फैल गया। किसी तरह जान हथेली पर रखकर ग्रामीणों ने शव अपने कब्जे में किया। ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है और सवाई माधोपुर श्यामपुर मार्ग जाम कर दिया। गांववासियों ने पीड़ित परिवार को सरकार नौकरी और आर्थिक मुआवजा देने की मांग की। उधर घटना की जानकरी मिलते वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और टाइगर की तलाश की,हालांकि टाइगर के मूमेंट पर वन विभाग नजर बनाए हुए है। 

सवाईमाधोपुर से भारत रफ्तार के लिए बजरंग सिंह की रिपोर्ट