Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून का कहर: रेड अलर्ट जारी, 10 सितंबर को तूफान की चेतावनी

Rajashthan Weather News: राजस्थान में मानसून का कहर जारी है।  मौसम विभाग ने 10 सितंबर को आने वाले तूफान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून का कहर: रेड अलर्ट जारी, 10 सितंबर को तूफान की चेतावनी

राजस्थान में मानसून कहर बरपा रहा है। एक बार मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। जहां 10 सितंबर को राज्य में तूफान आ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह के बीच आने की संभावना है। बता दें, भारी बारिश के कारण जयपुर सहित कई क्षेत्रों में भारी जलभराव हो गया है। कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है।  राहत कार्यों में बाधा आ रही है। भारी बारिश के बीच तूफान की दस्तक ने प्रशासन की तैयारी को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।

ये भी पढ़ें-

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने राजस्थान के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों में टोंक, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली, दौसा, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बारां, कोटा, बूंदी, झालावाड़, और भीलवाड़ा शामिल हैं। इन क्षेत्रों में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। वहीं जालोर, सिरोही, बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, पाली, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, नागौर, चुरू, झुंझुनू, सीकर और अजमेर जिलों में मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है। 

बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन की स्थिति

बता दें, बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन ने तीव्र रूप धारण कर लिया है और अगले 24 घंटों में इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए ओडिशा और छत्तीसगढ़ की ओर जाने की संभावना है। इसके प्रभाव से 11-12 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा, उदयपुर और जयपुर संभागों में भारी भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही,जोधपुर और बीकानेर संभागों में अगले 4-5 दिनों तक बारिश और गरज के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है,जबकि सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।