Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan Weather: बिजली की कड़क के साथ इन इलाकों में होगी भारी बारिश, घर से निकलने से पहले जान लें मौसम का हाल

Rajasthan Weather Report: राजस्थान में पिछले दो दिन से मौसम सुहाना बना हुआ है। दो दिन पहले एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे प्रदेश में देखा गया। प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने से झुलसाती गर्मी से लोगों को राहत मिली रही।

Rajasthan Weather: बिजली की कड़क के साथ इन इलाकों में होगी भारी बारिश, घर से निकलने से पहले जान लें मौसम का हाल
Image Credit: Pixels

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले दो दिन से मौसम सुहाना बना हुआ है। दो दिन पहले एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे प्रदेश में देखा गया। प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने से झुलसाती गर्मी से लोगों को राहत मिली रही। यह राहत  रविवार को भी जारी रही। और आज यानी सोमवार को भी बरकरार रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों पर गौर करें तो शनिवार को प्रदेश के अधिकतर शहरों के तापमान 3 से 4 फीसदी की गिरावट आई है। यानी मतदान के दिन शुक्रवार 26 अप्रैल की दोपहर बाद प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश के बाद प्रदेश का मौसम ठंडा हो गया। शनिवार को भी पूरे प्रदेश में उसी बारिश और ठंडी हवाओं का असर देखने को मिला।

4 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गिरावट

बारिश के चलते प्रदेश के कई शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा गिरावट सीकर में 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई। गंगानगर और बीकानेर के तापमान में 4.6 गिरावट दर्ज की गई। दो दिन पहले प्रदेश के 4 शहरों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था जबकि सिर्फ 3 शहरों में 40 का आंकड़ा पार हुआ।

जानिए आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम

आगामी 5-6 दिन अधिकांश भागों में बारिश रहने की संभावना है। हालांकि, गंगानगर हनुमानगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में आगामी 48 घंटे के दौरान आंशिक बादल छाए रहने के साथ छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है। अधिकतम तापमान में आज से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है।