Rajsamand News: निर्माणाधीन छत गिरने से 4 की मौत, 9 घायल
राजसमंद के एसपी मनीष त्रिपाठी ने कहा, “घटना रात करीब 11 बजे हुई और 13 मजदूर मलबे में फंस गए। एसडीआरएफ की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और नौ मजदूरों को सफलतापूर्वक बचाया। लेकिन तब तक चार की मौत हो चुकी थी। ”
राजस्थान के राजसमंद में सोमवार देर रात एक निर्माणाधीन सामुदायिक केंद्र की छत गिरने से कम से कम चार मजदूरों की मौत हो गई और नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसे भी पढ़िये -
राजसमंद के एसपी मनीष त्रिपाठी ने कहा, “घटना रात करीब 11 बजे हुई और 13 मजदूर मलबे में फंस गए। एसडीआरएफ की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और नौ मजदूरों को सफलतापूर्वक बचाया। लेकिन तब तक चार की मौत हो चुकी थी। ”
पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त मेघवाल समाज में निर्माण कार्य चल रहा था। एसपी ने कहा “छत का निर्माण तीन दिन पहले उन्हीं मजदूरों द्वारा किया गया था। सोमवार की रात, वे प्रगति की जाँच करने गए थे जब दुर्घटना हुई।”
“एसडीआरएफ की टीम रात करीब 12 बजे पहुंची और उन्हें बचाया। मृतकों के शव देर रात करीब एक बजे बरामद किये गये।''
मृतकों की पहचान भगवती लाल मेघवाल, शांति लाल मेघवाल, भंवर लाल मेघवाल और कालू लाल मेघवाल के रूप में हुई। नौ घायल मजदूरों को राजसमंद जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक को उदयपुर रेफर कर दिया गया।
एसपी ने कहा, "शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है।"