Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Sachin Pilot ने सरकार के 100 दिन में कामों की गिनती पर उठाए सवाल, बोले ‘जम्मू कश्मीर- हरियाणा में होगी कांग्रेस की जीत'

Sachin Pilot: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने टोंक में मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार को 100 दिन पूरे होने पर, उनके द्वारा किए कामों को लेकर बात की। सचिन पायलट ने कहा कि सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन वो कोई काम नहीं कर पाई है। ये सरकार विफल रही है।

This browser does not support the video element.

Sachin Pilot: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपनी विधानसभा टोंक का दौरा किया। जहां उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार के 100 दिन पूरे होने से लेकर पेपर लीक तक के मसलों पर अपनी राय रखी, लेकिन इस सब के बीच ही उन्होंने राजस्थान के उप-चुनावों में कांग्रेस के गठबंधन को लेकर बड़ी बात कह दी है।

सरकार के 100 दिन पूरे होने की बात

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने टोंक में मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार को 100 दिन पूरे होने पर, उनके द्वारा किए कामों को लेकर बात की। सचिन पायलट ने कहा कि सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन वो कोई काम नहीं कर पाई है। ये सरकार विफल रही है। लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सरकार घोषणाएं करती है और बाद में यू टर्न लेती है, इस दौरान पायलट ने आरपीएसी को लेकर कहा कि बेईमानी बंद होनी चाहिये और युवाओ को न्याय मिलना चाहिए।

ये भी पढ़ें

‘जम्मू कश्मीर ओर हरियाणा चुनावों में होगी कांग्रेस की जीत’

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि जम्मू कश्मीर ओर हरियाणा चुनावों में कांग्रेस को जीत हासिल होगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर यह चुनाव हो रहे है। साथ ही केंद्रीय कैबिनेट की वन नैशन वन इलेक्शन पर मोहर पर कहा कि बीजेपी के पास सदन में बहुमत नही ही ऐसे में इस मामले में भी इनको मुंह की खानी पड़ेगी।

राजस्थान की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस!

राजस्थान में सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस के गठबंधन को लेकर राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट का बड़ा बयान सामने आया है। सचिन पायलट ने इशारों ही इशारों में राजस्थान में सभी सीटों पर कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है। टोंक में पत्रकारों से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता हर चुनौती से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है। हमारा कार्यकर्ता मज़बूत है लेकिन फिर भी गठबंधन का फ़ैसला दिल्ली से तय होगा। राजस्थान में कांग्रेस सभी सीटें जीतेगी।

रिपोर्ट- सुधीर पाल