Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

संथारा साधिका मदन कंवर मकाणा का देवलोक गमन

ब्यावर में संथारा साधिका, अरिहंत आराधिका सुश्राविका मदन कंवर मकाणा का संथारा पूर्वक देवलोक गमन हो गया. संथारा साधिका ने 4 जून को सुबह 11:15 को चोविहार संथारा के प्रत्याख्यान जाग्रत अवस्था में लिए थे.

संथारा साधिका मदन कंवर मकाणा का देवलोक गमन

ब्यावर में संथारा साधिका, अरिहंत आराधिका सुश्राविका मदन कंवर मकाणा का संथारा पूर्वक देवलोक गमन हो गया. संथारा साधिका ने 4 जून को सुबह 11:15 को चोविहार संथारा के प्रत्याख्यान जाग्रत अवस्था में लिए थे.

संथारे की खबर जैसे ही नगरवासियों को लगी श्रद्धालु श्रावक श्राविका उनके नानेश नगर स्थित आवास पर पहुंचना शुरू हो गए. श्रदालुओं ने अरिहंत आराधिका संथारा साधिका के दर्शन कर उन्हें धर्म ध्यान सुनाया. सुश्रविका मकाणा के आवास पर श्रावक श्राविकाएं सतत नवकार महामंत्र का जप जाप करते रहे.

नवकार महामंत्र की स्वर लहरियों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो गया. संथारा साधिका ने मंगलवार देर रात्रि नवकार महामंत्र का स्मरण करते हुए अंतिम सांस ली. संथारे के पूर्ण होने पर उनकी डोल यात्रा बुधवार सवेरे गाजे बाजे के साथ नानेश नगर निवास स्थान से मुक्ति धाम के लिए रवाना हुई. डोल यात्रा मे परिवारजनों के साथ अनेक  सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी सहित समाज के भारी संख्या में गणमान्य लोगों ने हिस्सा लेते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.संथारा

पूर्णाहूति पर मदन कंवर मकाणा की डोल यात्रा में सोहनलाल मकाणा, मोहनलाल मकाणा, सुरेश चंद मकाणा, राजेश मकाणा, प्रवीण मकाणा, संजय नाहर, प्रकाश मकाणा, विमल मकाणा, अंकित कवाड़, मुकेश बोहरा, ललित गुलेछा, राजू कुंकलोल, राजू मुनोत, प्रवीण बड़ौला मनीष गुलेछा,विमल मकाणा सहित  गणमान्य नागरीकों ने भाग लिया.

ब्यावर, अजमेर से विष्णुदत्त धीमान