Sawai Madhopur News: बीजेपी के जिला प्रभारी मंत्री ने लगाई अधिकारियों की क्लास, जारी किया ये बड़ा फरमान
खंडार विधायक ने विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी, एनएच, वन विभाग और पुलिस महकमें के अधिकारियों की लापरवाही को लेकर मंत्री को शिकायत की ।
सवाई माधोपुर जिला प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक आज सवाई माधोपुर जिले के खंडार क्षेत्र के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने बजट घोषणों को लेकर खंडार पंचायत समिति सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री ने विभागवार समीक्षा करते हुए बजट घोषणों को क्रियान्विति को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए ।
इसे भी पढ़िये -
बैठक के दौरान खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल और खंडार प्रधान नरेंद्र चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान जिला प्रभारी मंत्री और खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल के योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर किये गए कई सवालों का अधिकारी उचित जवाब नहीं दे पाए । जिस पर प्रभारी मंत्री और विधायक ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और बैठक में पूर्ण तैयारियों के साथ आने की हिदायत दी ।
अधिकारियों की लापरवाही पर बोले खंडार विधायक
इस दौरान खंडार विधायक ने विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी, एनएच, वन विभाग और पुलिस महकमें के अधिकारियों की लापरवाही को लेकर मंत्री को शिकायत की । जिस पर मंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निश्चित समयावधि में योजनाओं की सही तरह से क्रियान्विति करने को लेकर निर्देश दिए ।
बैठक के दौरान ट्रांसफॉर्मर समय पर नहीं बदलने को लेकर विधायक जितेंद्र गोठवाल ने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि सुधर जाओ नहीं तो नौकरी नहीं रहेगी। उन्होंने मंत्री को अधिकारियों की शिकायत करते हुए कहा कि अधिकारी अपने काम के प्रति जरा भी जिम्मेदार नहीं हैं और ट्रांसफार्मर वितरण को लेकर बेहद लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे क्षेत्र के लोग परेशान हो रहे हैं । इस पर मंत्री ने अधिकारियों को अपना रवैया सुधारने की चेतावनी दी ।
वहीं खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर एसपी की कार्यशैली पर सवाल उठाए और एसपी से सवाल जवाब किये । इस पर एसपी ममता गुप्ता, विधायक और मंत्री को कोई उचित जवाब नहीं दे पाए और जल्द ही पुलिस व्यवस्था में सुधार करने का भरोसा दिया । बैठक में बजट की घोषणों के क्रियान्वयन सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर, एसपी सहित जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रिपोर्ट- बजरंग सिंह