Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

युवक के मर्डर मामले में फिर धरने पर बैठे परिजन, तीसरे दिन भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साए

दौसा, जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में टेंट हाउस संचालक युवक बत्तूलाल मीणा (35) की दो दिन पहले गोलीमार के हत्या कर दी गई थी. तीसरे दिन भी आरोपियों के ना पकड़े जाने से नाराज परिजन थआने के सामने धरने पर बैठ गए है.  

युवक के मर्डर मामले में फिर धरने पर बैठे परिजन, तीसरे दिन भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साए

दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में टेंट हाउस संचालक युवक बत्तूलाल मीणा (35) की गोली मारकर हत्या के मामले में 50 घंटे बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. युवक को गोली किसने और क्यों मारी थी यह भी रहस्य बना हुआ है. हालांकि थाना प्रभारी गौरव प्रधान के नेतृत्व में पुलिस टीम मोबाइल लोकेशन व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है. कई पुलिस टीमें अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही हैं.

वहीं घटनाक्रम के तीसरे दिन भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित परिजन फिर से पुलिस थाने के सामने धरने पर बैठ गए हैं. यहां शुक्रवार को भी लोगों ने बड़ी संख्या में बालाजी थाने पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया था.

भाई ने दर्ज कराई थी FIR

मृतक के भाई विजय सिंह ने एफआईआर में बताया कि ब्रह्मबाद निवासी जितेश मीणा के साथ उसका भाई टेंट का काम करता था. गुरूवार शाम को किसी ने फोन कर बत्तू को गांव के बाहर बुलाया था. बाद में पता चला कि अज्ञात लोगों ने उसे गोली मार दी. रिपोर्ट में बताया है कि मृतक बत्तू के पास 3 लाख रुपए थे, जिन्हें सोसायटी जमा करवाने जाने वाला था. ऐसे में युवक की हत्या किसने की, पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.