मृत अवस्था में भालू मिलने से हड़कंप ,ग्रामीणों की जुटी भीड़
राजस्थान के ब्यावर जिले में मृत अवस्था में एक भालू मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भालू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। और जांच भी शुरू कर दी है।
राजस्थान: ब्यावर जिले के रायपुर तहसील अंतर्गत ग्राम झाड़ली में मृत अवस्था में एक भालू मिलने से हड़कंप मच गया।ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी। जिसके बाद सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने घटनाक्रम की जानकारी ली और भालू के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
भूख-प्यास की तलाश में भटक रहे वन जीव
वन क्षेत्र से भूख-प्यास की तलाश में वन्य जीव आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं और लोगों पर हमला कर बैठते हैं। इस मामले को लेकर कई बार वन विभाग के अधिकारियों को चेताया गया लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। जानकारी के मुताबिक सेंदड़ा के सरपंच रतन सिंह ने पूर्व में भी वन्यजीवों के ग्रामीणों पर हुए हमले को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए टाटगढ़ - रावली क्षेत्र की तारबंदी और चार दिवारी बनाने की मांग की थी। जिससे वन जीव क्षेत्र में न आ सकें। लेकिन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोई सुध तक नहीं ली।
रिपोर्टर- विष्णुदत्त धीमान