Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

चोरों ने घर की दीवार में लगाई सेंध, नकदी और जेवरात किए पार

धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड के सदर थाना क्षेत्र के उमरेह गांव में घर की दीवार में सेंध लगाकर संदूक के ताले तोड़कर सोने चांदी के गहने और नगदी को चोरी करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को सुबह जागने पर हुई. जिसके बाद आसपास के लोग जमा हो गए. बाद में ग्रामीणों के साथ बाड़ी सदर थाने पहुंचे पीड़ित ने थाने में चोरी की घटना का मुकदमा दर्ज कराया है. सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

चोरों ने घर की दीवार में लगाई सेंध, नकदी और जेवरात किए पार

धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड के सदर थाना क्षेत्र के उमरेह गांव में घर की दीवार में सेंध लगाकर संदूक के ताले तोड़कर सोने चांदी के गहने और नगदी को चोरी करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को सुबह जागने पर हुई. जिसके बाद आसपास के लोग जमा हो गए. बाद में ग्रामीणों के साथ बाड़ी सदर थाने पहुंचे पीड़ित ने थाने में चोरी की घटना का मुकदमा दर्ज कराया है. सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार बाड़ी सदर थाने के उमरेह गांव में चोरों ने बीती रात वारदात को अंजाम दिया. गांव के पीड़ित लखन मीणा के घर में दीवार में सेंध लगाकर चोरों ने प्रवेश किया और कमरे में रखे संदूक के ताले तोड़कर सोने चांदी के गहने और नगदी को पार किया है.

पीड़ित लखन मीणा ने बताया कि घर के सभी लोग बाहर खुले में पंखा लगाकर सोए हुए थे. दीवार में सेंध लगाकर चोरों ने कमरे में प्रवेश किया और संदूक के ताले तोड़कर 50-50 तोले की चांदी की दो करधनी, एक सोने की अंगूठी, एक सोने की डोलिनी और अन्य छोटे-मोटे सामान के साथ 10 से 12 हजार रुपए की नगदी को पार किया है.

घटना की जानकारी उनको सुबह जागने के बाद हुई. जब कमरे के अंदर जाकर देखा तो संदूक टूटा पड़ा था और सोने-चांदी के गहने और नगदी गायब थी. मामले को लेकर सदर थाने में रिपोर्ट दी है. चोरी की घटना को लेकर सदर थाना अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जैसे ही ग्रामीणों ने सूचना दी, पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जानकारी की है. पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है.

रिपोर्ट- राहुल शर्मा