Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान में दलित परिवार को धमकी, रास्ते से बारात निकालने पर पथराव, जीजा जख्मी

राजस्थान के झालावाड़ में जातियों से जुड़ा विवाद देखने को मिला है,जानकारी के अनुसार यहां एक दलित दूल्हे की कार पर पथराव किया गया बताया गया कि यहां दलित दूल्हे की बारात पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि गुर्जर समाज के लोगों ने दूल्हे और परिवार को उनके इलाके से बारात न निकालने की धमकी थी, जिसके बाद शिकायत की गई। दूल्हे की बारात में सुरक्षा देने के लिए पुलिस की टीम भी मौजूद थी। बावजूद इसके उपद्रवियों ने पथराव जैसी घटना को अंजाम  दिया, फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच शुरु कर दी है।

राजस्थान में दलित परिवार को धमकी, रास्ते से बारात निकालने पर पथराव, जीजा जख्मी

राजस्थान के झालावाड़ में जातियों से जुड़ा विवाद देखने को मिला है,जानकारी के अनुसार यहां एक दलित दूल्हे की कार पर पथराव किया गया बताया गया कि यहां दलित दूल्हे की बारात पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि गुर्जर समाज के लोगों ने दूल्हे और परिवार को उनके इलाके से बारात न निकालने की धमकी थी, जिसके बाद शिकायत की गई। दूल्हे की बारात में सुरक्षा देने के लिए पुलिस की टीम भी मौजूद थी। बावजूद इसके उपद्रवियों ने पथराव जैसी घटना को अंजाम  दिया, फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच शुरु कर दी है।

पुलिस की मौजूदगी में हुआ पथराव

लोगों के मुताबिक घटना झालरापाटन सदर थाना क्षेत्र के बोरदा गांव की है। दूल्हे का नाम रामलखन मेघवाल है। दूल्हे रामलखन के मुताबिक, उसकी शादी 29 अप्रैल को थी। इस दौरान गुर्जर समाज के लोगों ने उन्हें उनके मोहल्ले गंगाचरी से नहीं निकलने की धमकी दी थी। यह बात सुन दूल्हे पक्ष वालों ने झालरापाटन सदर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने उसे सुरक्षा भी दी थी।

पथराव में दूल्हे के जीजा को आई चोटें

शिकायत मिलने के बाद दूल्हे की बारात पुलिस की टीम की मौजूदगी में निकाली गई। जब 29 अप्रैल की रात उसकी बारात गंगाचर से निकाली जा रही थी, तो वहां कुछ उद्रवियों ने उनकी गाड़ियों पर पथराव कर दिया।इस दौरान वहां लोगों में भगदड़ मच गई। वहीं, पुलिस की टीम ने भी आरोपियों को रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं रुके। आरोपियों ने पथराव कर आगे चल रही डीजे वाली गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। इस घटना में डीजे गाड़ी के ड्राइवर और दूल्हे के जीजा को चोट आई है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि ये उपद्रवी गुर्जर समाज के ही हो सकते हैं।

पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

हालांकि, पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद पुलिस की टीम ने मौके स्थल पर आवाजाही से रोक लगा दी है।फिलहाल घटना से पूरे गांव में हड़कंप का माहौल बना हुआ है। पूरे इलाके में पुलिस भी तैनात है।