Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री को जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर लिखा गया-अगर तू नहीं सुधरा तो जल्द राम का प्यारा हो ज

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को फिर से धमकी मिली है।इस बार भी मंत्री को धमकी देने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया है। धमकी देते वक्त लिखा गया कि समय रहते सुधर जा नहीं तो मौत के घाट उतार दिया जाएगा। मालूम हो कि इससे पहले भी जनवरी 2024 में बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। तब बदमाशों ने एक व्हाट्स एप ग्रुप में मंत्री को धमकी दी थी। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से भी की थी। मंत्री को मिली धमकी की खबर पाते ही पुलिस ने एक घंटे में आरोपी युवक की पहचान कर ली।हालांकि इस बार मंत्री को धमकी मिलने की बात कुछ दिन बाद पता चली है।

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री को जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर लिखा गया-अगर तू नहीं सुधरा तो जल्द राम का प्यारा हो ज

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को फिर से धमकी मिली है।इस बार भी मंत्री को धमकी देने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया है। धमकी देते वक्त लिखा गया कि समय रहते सुधर जा नहीं तो मौत के घाट उतार दिया जाएगा। मालूम हो कि इससे पहले भी जनवरी 2024 में बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। तब बदमाशों ने एक व्हाट्स एप ग्रुप में मंत्री को धमकी दी थी। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से भी की थी। मंत्री को मिली धमकी की खबर पाते ही पुलिस ने एक घंटे में आरोपी युवक की पहचान कर ली।हालांकि इस बार मंत्री को धमकी मिलने की बात कुछ दिन बाद पता चली है।

इंस्टाग्राम पर आदिवासी राजा नामक आईडी से दी गई धमकी

बताया गया कि इंस्टाग्राम पर आदिवासी राजा नामक आईडी से कुछ दिन पहले राजस्थान के मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। सूचना मंत्री ने SP और कलेक्टर को फोन कर दी है। मामले में कोटडा थाने में जनजातीय मंत्री ने मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसके बाद कोटड़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

धमकी देने वाले ने ये लिखा

राजस्थान के मंत्री बाबूलाल खराड़ी को दी गई धमकी में लिखा है- राजनीति एक तरफ होती रहेगी, लेकिन तू बाबूलाल खराड़ी समय रहते सुधर जा और समय रहते नहीं सुधरा तो तू थोड़े ही दिन का मेहमान है। बिना फितरत किए मौत के घाट उतार दिया जाएगा। इस धमकी भरे पोस्ट में आगे लिखा है- जो तूने आदिवासियों के खिलाफ जहर बोया है, उसका नतीजा तेरे सामने होगा। आदिवासियों को जबरदस्ती हिंदू धर्म में घुसाने का काम कर रहा है, जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी उस मुद्दे से हट जा। नहीं तो भगवान राम के प्यारा  हो जाएगा।

मंत्री का सादगी से भरा जीवन

मंत्री से मिली शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मालूम हो कि राजस्थान के मंत्री बाबूलाल खराड़ी अपनी सादगी के लिए मशहूर हैं। वो चौथी बार विधायक बने हैं। लेकिन आज भी अपने केलूपोश (झोपड़ी) मकान में रहते हैं। यह सादगी और सरलता ही उनकी पहचान है। उनके इसी व्यवहार को लेकर पार्टी के कई बड़े नेता इनकी तारीफ कर चुके हैं।